राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या गांधी के पक्ष में खड़ा नहीं होंगे! जिस प्रकार गांधी जी के चरित्र हनन का अभियान चलाया जा रहा है वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अब तो बात यहां तक बढ़ गई है कि गांधी को सार्वजनिक रूप से समलैंगिक करार दिया जा रहा है। वह भी किसी ऐरे-गैरे द्वारा नहीं बल्कि मधु किश्वर जैसी विदुषी माने जाने वाली महिला द्वारा। मधु किश्वर साधारण महिला नहीं हैं। वह उन चंद विशिष्ट लोगों में शामिल हैं जिन्हें हमारे प्रधानमंत्री के साक्षात्कार लेने का गौरव प्राप्त है। ऐसी महिला जब इस तरह की बात करती हैं तो चिंता होती है। श्री तिवारी ने कहा कि याद होगा जब प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था तो उस समय हो हल्ला मचा था। नीतीश ने भी उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का सुझाव दिया था लेकिन कार्रवाई क्या होगी! इस बीच मधु किश्वर का ट्वीट आ गया। नीतीश से गांधी के पक्ष में खड़ा होने की अपेक्षा मैं इसलिए कर रहा हूं क्योंकि देश के किसी भी नेता से ज्यादा वे गांधी का नाम लेते हैं। गांधी से जुड़ी स्मृतियों को सहेजने की दिशा में हमेशा सक्रिय रहते हैं। अभी उनकी पहल पर हमलोगों ने चंपारन सत्याग्रह का सौंवा वर्षगाँठ मनाया है। गांधीजी बहुत प्रेम से कहते थे कि बिहार से ही देश ने मुझे जाना़ । गांधीजी के प्रति बिहार का दायित्व ज्यादा बनता है़ इसलिए नीतीश कुमार से मैं अनुरोध कर रहा हूँ कि गांधी के पक्ष में वे खड़ा हों और गांधी के चरित्र हनन के प्रयास का विरोध करें़। जिस ‘‘आइडिया अफ इंडिया’ पर चरचा होती है उसकी अवधारणा तो गांधी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन के दरम्यान ही स्पष्ट कर दिया था़ । दरअसल गांधीजी के सपनों का भारत, कट्टर वादियों के समक्ष आज भी अवरोध बना हुआ है़ । इसलिए लोगों के मन में गांधी के प्रति नफरत फैलाने का अभियान चलाया जा रहा है़ इसके विरूद्ध नीतीश कुमार को आगे आना चाहिए़।
नीतीश से मदद मांगने वाले बालक से सुशील मिले, तेजप्रताप ने फोन किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से मन की बात कहकर चर्चा में आए सोनू से मंगलवार को राज्यसभा सांसद...