फोरलेन के समीप निसिबुचक गांव के समीप खेत में तीन लोगों का सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने तत्काल इस बात की सूचना फतुहा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने तहकीकात इस बात की सूचना वरीय अधिकारी को देते हुये एसएफएल की टीम को बुलाया। देखने से ऐसा लग रहा था कि तीनों की हत्या कुछ दिन पूर्व की गयी होगी। तीनों सिर से बदबू निकल रहा था तथा वे इतने जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे कि पहचानना मुश्किल था। पुलिस ने बताया कि वरामद तीनों सिर में दो युवक का तथा एक युवती का है। फिलहाल घटना से सम्बन्धित कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। हालांकि पुलिस की मानें तो घटना को कहीं दूसरी जगह अंजाम दिया गया है तथा साक्ष्य छुपाने की नीयत से कटे सिर को लाकर फोरलेन किनारे खेत में फेंक दिया गया है। वरामद सिर से पता चल रहा था कि तीनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच रही होगी। तीनों कटे सिर को एसिड से जलाया हुआ प्रतीत होता है। तीनों की हत्या भी सात-आठ दिन पहले किए जाने की संभावना दिखती है। पहचान छिपाने को लेकर तीनो सिरों के नाक व कान भी तेज हथियार से काट दिये गये हैं। एक युवक के सिर पर किसी नुकीली वस्तु से गोदकर अंग्रेजी में एएनपी लिखा गया है, जो किसी गहरी साजिश की ओर इशारा कर रही है। पुलिस भी सकते में है। आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने तीनों की हत्या कर उनके शवों को तेज धारदार हथियार से टुकड़े-टुकड़े कर जहां तहां फेंक दिया हो। पुलिस आसपास के इलाके में तलाशी ले रही है ताकि शरीर के अन्य हिस्से भी बरामद हो सकें। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। पूछे जाने पर पुलिस फिलवक्त जांच की बात कहकर बचना चाह रही है। पुलिस की सूचना पर मामले की जांच के लिए एफएसएल तथा डॉग स्क्वॉड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। एक साथ तीन लोगों का कटा सिर मिलने से आसपास के क्षेत्र के लोग भी काफी डरे हुए हैं। लोगों के बीच तरह-तरह की र्चचा हो रही है। कोई इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहा है तो कोई इसे हॉरर किलिंग बता रहा है। अब देखना है कि पुलिस आने वाले दिनों में इस मामले से पर्दा उठाती है या फिर अन्य मामलों की तरह इसे भी ठंडे वस्ते में डाल देती है।
पटना में आयोजित हुआ “चित्रांश मिलन समारोह”
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 24 मई :: रेलवे कॉलोनी दानापुर के चित्रांश परिवार की ओर से "चित्रांश मिलन समारोह" का...