पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर जन अधिकार छात्र परिषद की बिहार प्रदेश कमेटी को छात्र प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद द्वारा भंग दिया गया। इसकी जानकारी खुद छात्र प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की उपस्थिति में जन अधिकार छात्र परिषद की बैठक उनके मंदिरी स्थित आवास पर आयोजित हुई, जहां छात्र परिषद को भंग कर दो सप्ताह के अंदर नई कमेटी के गठन पर सहमति बनी। बैठक में छात्र परिषद की राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य, तमाम जिला अध्यक्ष एवं विविद्यालय अध्यक्ष शामिल हुए। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ‘‘ मैं जिस प्रकार से सांसद रहते हुए बिहार के छात्र, युवा एवं गरीबों के हक की आवाज को सदन में उठाता रहा था, उससे अधिक मजबूती से अब गांव-गांव तथा सड़कों पर आम अवाम की आवाज बनकर लड़ाई लडूंगा। बिहार के छात्रों ने हमेशा मुझे बहुत प्यार दिया है। मुझे भी छात्रों पर सबसे ज्यादा भरोसा है। छात्रों के हर एक सवाल पर लड़ा हूं और आगे भी छात्रों के बेहतर शिक्षा-रोजगार के लिए मजबूती से आवाज बुलंद करूंगा।’प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद ने जिस मजबूती के साथ पिछले चार साल से छात्र हितों के सवाल पर संघर्ष किया है, उससे कई गुना अधिक मजबूती से बिहार के सभी कॉलेजों, विविद्यालय तथा गांव-गांव में नई कमेटी गठित करने के साथ संघर्ष का आगाज करेगी। कमेटी गठन करते ही छात्र परिषद बिहार के छात्रों किसानों के हक तथा बदहाल शिक्षा बेरोजगारी एवं बेतहाशा भ्रष्टाचार के खिलाफ जन चौपाल लगाएगी। बैठक को मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, छात्र प्रभारी राजेश पप्पू, जेडी यादव, सूरज चौरसिया, मनीष यादव, अलोक सिन्हा, प्रकाश सिंह, शशांक मोनू, विजय यादव, राहुल आनंद, अखिलेश यादव, शौकत अली, रितेश यादव, अमन नितेश, बिट्टू, अरविंद, दीपक झा ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में रोहण, निशांत, अभिषेक, सुधांशु, अजीत रोशन, मुकेश, मनीष, पिंटू, आदित्य, पुरु षोत्तम, धीरेंद्र सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे।
नीतीश से मदद मांगने वाले बालक से सुशील मिले, तेजप्रताप ने फोन किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से मन की बात कहकर चर्चा में आए सोनू से मंगलवार को राज्यसभा सांसद...