बिहार विधानमंडल का मनसून सत्र 28 जून से आरम्भ होगा और 21 बैठकों के बाद 26 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। इस स्तर में कुल 21 बैठकें होंगी। सबसे अधिक कार्यदिवस 12 दिनों का बजट पास कराने के लिए और एक दिन विनियोग विधेयक के लिए आवंटित किया गया है। विनियोग विधेयक पर 22 जुलाई को सदन में वाद विवाद होगा। वहीं 23 जुलाई को वितीय वर्ष 2019-20 के प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद विवाद के साथ विनियोग विधेयक पास होगा। 28 जून को नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। उसी दिन 2019-20 के अनुपूरक बजट को पेश करने के बाद शोक संदेश पढ़ा जायेगा फिर पहले दिन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी। 24 व 25 जुलाई को राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य किया जाएगा। वहीं 26 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प लिये जाएंगे।
मांझी की पार्टी को महिलओं से माफी मांगनी चाहिए
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री...