आज दिनांक – ५-६-२०१९ को प्रात: ७.३० बजे से सदगुरू ( ब्रह्मलीन ) श्री श्री १००९ बलराम जी महाराज की ८६ वाँ जन्म दिवस मनाया गया जिसमें सभी गुरूभाई- बहन भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। गुरू बंदना- मातृ बंदना एवं आरती की गयी। इसके बाद गुरू- मॉ की पुष्पॉजली की गयी। इस कार्यक्रम में सर्व श्री पालीगंज के पूर्व मुखिया रजनीश जी, बैद्यनाथ जी, जयनाथजी, डेगरी के शिवपूजन जी, बारून के ददनजी, बाढ़ के उमेशजी, खुशरूपुर के शंभु, धन्यवाद से भी पधारे, कंकड़बाग के अश्वनी सिंह, राकेश जी,अरूणजी , नवलजी आदि ने भाग लिया और गुरू जी से आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही सदगुरू जी का आभार प्रकट किये ।
जाति जनगणना पर शीघ्र शुरू होगा कामः नीतीश
राज्य में जाति आधारित जनगणना पर काम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने...