समान काम, समान वेतन’ के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद उत्पन्न स्थिति पर भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बुलावे पर रविवार को एग्जिबिशन रोड स्थित संघ कार्यालय में सूबे के नियोजित शिक्षकों के विभिन्न 15 प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधि एक मंच पर पहुंचे और आंदोलन की रूप-रेखा तैयार तय करने के लिए गहन मंतण्रा की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 जून को आहूत महत्वपूर्ण बैठक में माध्यमिक शिक्षक संगठनों से विमर्श करने के बाद आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। यानी अपने अधिकार को पाने के लिए प्रारंभिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षक संगठन अब अलग-अलग नहीं, बल्कि एक मंच से सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे।बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीति शिक्षक एवं कर्मचारी विरोधी है। उन्होंने शिक्षा एवं शिक्षक हित में सभी को एकजुट होने का आह्वान किया। बैठक में शामिल शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में हम लोग एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में 8 जून को बुलाई गई शिक्षक संघों की बैठक की तिथि बढ़ाते हुए और सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि 16 जून को सभी संघों की संयुक्त बैठक बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के एग्जीबिशन रोड स्थित कार्यालय सभागार में होगी। इसमें सभी संघ साथ मिलकर आंदोलन के आगे की रणनीति एवं संघर्ष की रूपरेखा तय करेंगे। बैठक में सभी शिक्षक संघों के राज्य अध्यक्ष एवं महासचिव भाग लेंगे। आज की बैठक में कुल 15 शिक्षक संघ के अध्यक्ष महासचिव एवं वरीय पदाधिकारियों समेत विभिन्न जिलों के सैकड़ों प्रमुख नेतृत्वकर्ता नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया। इनमें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू, उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद, बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद, नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणोश शंकर पांडेय, टीपीएसएस के राजू सिंह एवं सुजीत कुमार शांडिल्य, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के महासचिव आनंद मिश्रा, टीईटी-एसटीईटी संघ के अमित कुमार समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।इस मौके पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष राम अवतार पांडे, उप महासचिव दिनेश कुमार सिंह,राज्य कार्यालय सचिव मनोज कुमार नियोजित शिक्षकों के नेता पटना मंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव प्रेमचंद्र नीरज समेत अन्य लोग थे।
जाति जनगणना पर शीघ्र शुरू होगा कामः नीतीश
राज्य में जाति आधारित जनगणना पर काम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने...