मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खरीफ महाभियान रथ एवं बीज वाहन विकास वाहन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सचिवालय स्थित संवाद कक्ष परिसर में आयोजित खरीफ महाभियान 2019 कार्यक्रम में रवाना किये गये बीज विकास वाहन रथ बिहार के सभी जिलों में कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध करायेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी मौजूद रह़े । यह रथ राज्य के सभी 38 जिलों में किसानों को जागरूक करेंगे । इस मौके पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा आज खरीफ महाअभियान-2019 के मौके पर रवाना किये गये खरीफ महाअभियान रथ सूबे के सभी 38 जिलों में किसानों को जागरूक करेंगे। खरीफ महाअभियान रथ रवाना करने का उद्देश्य 40 लाख 12 हजार हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की खेती धान, खरीफ, मक्का, तेलहन, महुआ आदि का उत्पादन 123 लाख 25 हजार मैट्रिक टन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़।
नीतीश से मदद मांगने वाले बालक से सुशील मिले, तेजप्रताप ने फोन किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से मन की बात कहकर चर्चा में आए सोनू से मंगलवार को राज्यसभा सांसद...