बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन (राजग) को महागठबंधन के मुकाबले 92,41,320 वोट अधिक मिले। राजग को जहां 2,17,32,422 वोट मिले। वहीं महागठबंधन को 1,24,91,102 वोटों से संतोष करना पड़ा। बिहार में सबसे अधिक 96,22,724 वोट भारतीय जनता पार्टी को मिले। सत्ताधारी राजग को 53.30 फीसद जबकि महागठबंधन को 30 फीसद से अधिक वोट मिले। मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल 15 फीसद वोट लाकर एक भी सीट नहीं निकाल सका। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में जहां जदयू के वोट में उछाल आया तो राजद के वोट में साढ़े चार फीसद की गिरावट आयी। वोट फीसद के हिसाब से देखें तो भाजपा 23.60 फीसद वोट लाकर 17 सीटें जीतने में कायमयाब रही। जदयू 21.8 फीसद वोट लाकर 17 सीटें जीता और लोजपा 7.9 फीसद लाकर छह सीटें जीती। वहीं महागठबंधन में शामिल राजद 15.40 फीसद वोट लाकर एक भी सीट नहीं निकाल पायी तो कांग्रेस 7.7 वोट लाकर एक सीट निकालने में कामयाब रही। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को 3.58 फीसद वोट मिले, लेकिन एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। हम एवं वीआईपी को चार फीसद से अधिक वोट मिले। बसपा को 1.7 फीसद वोट मिले, भाकपा को 0.70 फीसद वोट से संतोष करना पड़ा। बसपा को 1.67 फीसद वोट मिले जबकि अन्य के हिस्से में करीब 11 फीसद वोट शेयर गये। हालांकि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अन्य के हिस्से में दिखाये जा रहे 14.5 फीसद वोट में से चार फीसद से अधिक महागठबंधन में शामिल हम और वीआईपी के भी हैं। बिहार के दो फीसद मतदाताओं ने नोटा पर भी बटन दबाया। बिहार में नोटा पर 8,17,139 वोट पड़े।
नीतीश से मदद मांगने वाले बालक से सुशील मिले, तेजप्रताप ने फोन किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से मन की बात कहकर चर्चा में आए सोनू से मंगलवार को राज्यसभा सांसद...