बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी जिस तरह की भाषा का प्रयोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कर रहे हैं उससे ना तो उनका भला होने वाला है और ना ही उनकी पार्टी का तेजस्वी को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.
आपको बता दें कि इस चुनावी मौसम में तेजस्वी यादव एक के बाद एक धुधांधार रैलियां करते हैं और नीतीश कुमार पर निशाना साधने से नहीं चुकते हैं. वहीं, आज लालू यादव ने भी सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
लालू यादव ने कहा कि तीर अब संग्रहालय में दिखेगा. लालटेन तो हर जगह जलता दिखेगा और पहले से अधिक जलता हुआ मिलेगा क्योंकि 11 करोड़ ग़रीब जनता की पीठ में तुमने विश्वासघाती तीर ही ऐसे घोंपे है. बाकी तुम अब कीचड़ वाले फूल में तीर घोंपो या छुपाओ. तुम्हारी मर्ज़ी.
साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तुम्हें आजकल उजालों से कुछ ज़्यादा ही नफ़रत सी हो गई है. दिनभर लालू और उसकी लौ लालटेन-लालटेन का जाप करते रहते हो. तुम्हें पता है कि नहीं, लालटेन प्रकाश और रोशनी का पर्याय है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि महामिलावटी गठबंधन की न तो कोई योजना है, न कोई संभावना। उनका पाखंड खंड-खंड हो चुका है। अब तक हुए छह चरणों के चुनाव में एनडीए बिहार की सभी 32 सीटें जीत रहा है, जिन पर चुनाव हुए हैं।भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राय ने कहा कि बिहार के कोने-कोने में घूम चुका हूं, एनडीए यह चुनाव एकतरफा तरीके से जीत रहा है। उन्होंने कहा कि मित्रों, इस बार नरेंद्र भाई मोदी की लहर नहीं, सुनामी है, जो विरोधियों को उनके तंबू-कनात समेत उखाड़ ले जाएगी। हम यह चुनाव विकास के एजेंडे पर और सकारात्मक तरीके से लड़ रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास हमारा एजेंडा रहा है। हम अपने काम का हिसाब दे रहे हैं, विरोधियों से हिसाब मांग रहे हैं, पर वे क्या कर रहे हैं बिहार के बबुआ हों या यूपी के बुआ-बबुआ या देश के सबसे बड़े बबुआ, उनकी देह भाषा देखिए, उनकी भाषा देखिए। ऐसा लगता है कि बौखलाहट में शाब्दिक मर्यादाओं को भी तार-तार करने का उन्होंने जिम्मा ले लिया है। हमारा सभी मतदाताओं से बस यही अनुरोध है कि वे भारी संख्या में सातवें दौर में भी मतदान करें व महामिलावटियों को धूल में मिलाएं। पूरे देश की भावना श्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की है और इसके लिए बिहार भी 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में ही डालेगा।
स्वास्य मंत्री मगल पांडेय ने महागठबंधन पर चुनाव में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। श्री पांडेय ने नरकटियागंज के एक बूथ पर बेतिया से एनडीए प्रत्याशी संजय जायसवाल पर हुए हमले एवं महाराजगंज लोकसभा के बनियापुर विधानसभा के 74 नम्बर मतदान केंद्र पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर की गई चाकूबाजी की निंदा की है। श्री पांडेय ने कहा कि छठे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद महागठबंधन को अपनी हैसियत का पता चल गया है। इसलिए हिंसा का सहारा लेकर निष्पक्ष चुनाव में खलल डाल रहा है। दोनों घटनाओं के लिए महागठबंधन को जिम्मेवार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता हार की बौखलाहट में हैं। पूर्व के पांच चरणों की तरह छठे चरण में भी आठ लोकसभा की जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह से नकार एनडीए पर भरोसा जताया है। अंतिम चरण में भी शेष लोकसभा क्षेत्र की जनता महागठबंधन के घटक दलों को नेपय में भेज एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी।