मसौढ़ी: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गरम है. पाटलीपुत्र लोकसभा सीट के मसौढ़ी में अमित शाह मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. आपको बता दें कि पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के रामकृपाल यादव उम्मीदवार हैं. उनके पक्ष में प्रचार करने के लिए अमित शाह मसौढ़ी के गांधी मैदान पहुंचे.
गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह इस दौरान खासकर राहुल गांधी पर खूब बरसे. अमित शाह ने कहा कि गर्मियों में राहुल गांधी छुट्टी पर चले जाते हैं और मां सोनिया गांधी को इसकी जानकारी नहीं होती है.
पीएम की तारीफ
वहीं, केंद्र सरकार की योजनाओं की भी अमित शाह ने खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश ने देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए काम किया है और सात करोड़ लोगों के घरों में गैस कनेक्शन दिया है. साथ ही जनसभा में उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि देश सुरक्षित हाथों में रहें इसलिए रामकृपाल यादव को वोट दें.
आतंकवादियों के अड्डे को तोड़ा
साथ ही उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी 56 इंच के सीने वाला आदमी है. पाकिस्तान ने सेना बिछा दी, तोपें बिछा दी तो नरेंद्र मोदी जी ने वायू सेना को बुलाया. वायु सेना के विमान घर में घुसकर, बालाकोट पर हमला करके आतंकवादियों के अड्डों को तोड़ा और आतंकवादियों के पुर्जे-पुर्जे कर वापस आए.’
धारा 370 हटा देंगे
आगे अमित शाह ने कहा वह कहते हैं कि कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री बनाना चाहिए, लेकिन जब तक हम देश में रहेंगे ये होने नहीं देंगे. आप नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दो हम कश्मीर से धारा 370 हटा देंगे.
दबंग है रामकृपाल यादव
रामकृपाल यादव की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा रामकृपाल यादव के बारे में शाह ने कहा कि वह एक दबंग नेता हैं. अपनी जनता के लिए किसी से भी लड़ जाते हैं.