संपतचक के अब्दुल्लाहचक में स्थित रामपाल सिंह के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रुई गोदाम और फस्र्ट फ्लोर पर च्यवनप्राश और कॉस्मेटिक सामानों के गोदाम में भीषण आग लगने से एक करोड़ से ऊपर का नुकसान हो गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने में छह दमकलों को घंटों भारी मशक्कत करनी पड़ी, परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। अग्निशमन कर्मियों ने करीब साढ़े चार घंटे में आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया जा सका तब तक रुई गोदाम में 16 लाख और च्यवनप्राश व कॉस्मेटिक सामानों के गोदाम में 40 लाख की क्षति हो चुकी थी। अगलगी में दोनों गोदामों का सारा सामान जलकर राख हो गया वहीं मकान मालिक रामपाल सिंह का भी काफी नुकसान हुआ है। मकान की दीवारें भी दरक गयीं हैं। आग लगने का स्पष्ट कारण कोई नहीं बता पा रहा था हालांकि गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। अगलगी की सूचना पर गोपालपुर थानेदार अलोक कुमार और सीओ मुकुल कुमार झा भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब आठ से साढ़े आठ बजे संपतचक के अब्दुल्लाह चक निवासी राम पाल सिंह के तीन मंजिला मकान में आग लग गयी। मो. खुर्शीद हसन की मैक्स कम्पनी के रुई गोदाम से धुआं निकलता देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ऊपरी फ्लोर पर नीतीश कुमार के दिव्य शक्ति इंटरप्राइजेज के गोदाम में भी आग पकड़ ली। रुई के गोदाम में सोफा, गद्दा और अन्य फर्निशिंग आइटम्स और दिव्य शक्ति इंटरप्राइजेज गोदाम में च्यवनप्राश और कॉस्मेटिक्स के सामान धू-धूकर जलने लगे। आग लगते ही शोर और अफरातफरी के आलम के बीच स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। गोपालपुर थाना और अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी गयी। तब तक पड़ोसियों ने भी आग को बढ़ता देखकर आग को बुझाने में उनकी मदद की। इस भीषण अगलगी में काले-काले ऊंचे उठते धुएं के गुब्बार को देख वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही कंकड़बाग, गोपालपुर, गौरीचक और पटना से छ: दमकल की यूनिटें पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद करीब साढ़े चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक दो गोदामों में लाखों की सम्पत्ति जलकर स्वाहा हो चुकी थी। मैक्स कम्पनी के रुई गोदाम संचालक मो. खुर्शीद हसन ने अगलगी में सोलह लाख के नुकसान और च्यवनप्राश एवं कॉस्मेटिक्स सामानों के गोदाम संचालक नीतीश कुमार ने करीब चालीस लाख की संपत्ति के नुकसान होने की बात प्रशासन और अग्निशमन विभाग को बतायी है। मकान मालिक रामपाल सिंह ने बताया कि हाल ही में उन्होंने करीब साठ लाख से अधिक की लागत से मकान निर्माण कराया था। अगलगी में संपत्ति के नुकसान का आकलन करने के लिए सीओ संपतचक ने निर्देश दिया है। उनको मुआवजा दिए जाने हेतु अगलगी की इस घटना से हुए नुकसान का मुआयना किया है।
असम में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, रेलवे ट्रैफिक ठप, पानी के बहाव में पटरी से पलटी ट्रेन
असम में लगातार बारिश से कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बारिश के चलते कई इलाकों में...