एक ब्यक्ति सम्मान के साथ देश का विकास करने में दिन रात लगा है। दूसरी तरफ गठबंधन बनाकर मोदी को हराने में सभी दल लगे हैं। मोदी से दुनिया भर के आतंकवादी कांप रहे हैं। उक्त बातें भाजपा नेत्री हेमामालिनी ने राजकीय उच्च विद्यालय केसरिया में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं।अध्यक्षता किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिह व संचालन डॉ. लालबाबू प्रसाद ने किया। पूर्वी चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने कहा कि राजतंत्र में रानी के कोख से जन्मा बालक राजा होता था। मंत्री की पत्नी के कोख से जन्मा बालक मंत्री बनता था। मगर, लोकतंत्र में गरीब के कोख से जन्मा बालक भी प्रधान मंत्री व झाडू मारने वाले का पुत्र भी मंत्री बन सकता है। पांच साल में देश का सम्मान बढ़ा है। कुछ खामियां अब भी हैं जो 55 वर्षो की विसंगतियों का परिणाम है। सब घर बिजली, गैस कनेक्सन दिया है। 2022 तक सभी लोगों के सिर पर छत होगा। पूर्व मंत्री नागमणि ने कहा कि टिकट बेचवा उपेन्द्र कुशवाहा ने कुशवाहा जाति को बेच दिया है। विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक वार यहां के लोग अखिलेश प्रसाद सिंह को जिता कर देख चुके हैं।या तो ईन्होने 182 एकड जमिन का घोटाला कर लिया ।सरियत पुर मे अरबो खर्च कर के गरिबो का जमिन को चीनी मिल के झाँसा देकर हडप लिया ।अब खोटा सिक्का लेकर आए है ।ओ अपना बंस नही बउबँस को चुनाव मे उतारे है ।वही मंत्री प्रमोद कुमार ने काहा कि राथामोहन सिह का कोई राजनितीक उतराधिकारी नही है ।दुसरी तरफ बंसवाद है ।बिधायक श्याम बाबू यादव ने काहा कि गठबंधन के प्रत्यासी खाली अटैची लेकर आए है भर कर जाने के लिए ।चम्पारण का बिकाश नही बिनाश करने का मंशा है ।साथ ही जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ,राम शरण यादव ,जदयू नेता व पुर्व बिधायक महेश्वर सिह ,पुर्व बिधायक मो ओबैदुला ,नवल किशोर कुशवाहा ने सभा को सम्बोधन किया ।मौके पर मंडल अध्याक्ष शम्भु महतो ,बिजय जयसवाल ,जदयू नेता वशील अहमद खा ,दुश्यन्त सिह राजू ,आनन्द सिह तेज नारायण सिह कामेश्वर प्र कुशवाहा ,मंकेश्वर प्र कुशवाहा ,दिलिप कुशवाहा ,शौकत अली ,संतोष पटेल ,मो ईमत्याज , आदि मौजूद थे।
अमित शाह का फेक टि्वटर आइडी मामले में युवक गिरफ्तार ,कोर्ट से मिली जमानत
भारत के गृह मंत्री के नाम पर बने आइडी से बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी...