जेईई की मेंस परीक्षा में आचार्य श्री सुदर्शन कृष्णा निकेतन की छह छात्राएं चयनित हुई हैं। प्रिया, निहारिका, ऋचा भारती, जूली किशोर, टुम्पी सांकृत्य एवं सृष्टि सुमन ने इस चयन के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों का आभार प्रकट किया। विद्यालय के अध्यक्ष आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुये जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। उपाध्य डॉ. कुमार अरुणोदय ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुये उन्हें उन्हें नई-नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया। श्री जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम, उनकी टीम के अनुभवी अध्यापकों द्वारा की गई जीतोड़ परिश्रम एवं मेंटर्स की उच्च स्तरीय शिणा पण्राली को दिया। मेंटर्स एडुवर्स द्वारा जेईई (मेन व एडवांस) 2020 के लिए नया टाग्रेट बैच 02 मई य़वं 09 मई 2019 से प्रारंभ हो रहा है। आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के ग्यारह छात्रों ने जेईई मेंस में सफलता हासिल की है। जेईई मेन्स में सफल छात्रों में सुशांत सिन्हा, क्षितिज सिंह, ईशु धनराज, पीयूष रंजन, अभिषेक कुमार, विशाल रंजन, शशांक शेखर, निखिल, संदीप, शुभम कुमार, पवन कुमार एवं अविनाश शामिल हैं। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बीके सुदर्शन एवं प्राचार्य एसपी सिंह ने सफल छात्रों को बधाई दी।
फिटजी पटना सेंटर के फोर इयर क्लासरूम प्रोग्राम की छात्रा आकृति ने एआईआर 375 रैंक लाया है। आकृति ने बताया कि उन्हें दूसरे मौके में यह स्कोर प्राप्त हुआ है। मेरे बेहतरीन परिणाम के लिये शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण है। फिटजी पटना सेंटर हेड शरत प्रकाश ने बताया कि देशभर से दोनों सत्र के लिए 18.64 लाख उम्मीदवार जेईई मेन की परीक्षा में शामिल हुये थे। लगभग 2.45 लाख छात्र 27 मई 2019 को होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें लगभग 5500 आईआईटी सीटों के लिए छात्रों का चयन होगा।
बंसल क्लासेज कोटा/पटना ने अपने पुराने इतिहास को दुहराते हुये इस साल भी जेईई मेन परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. हिमबाला ने बताया कि इस वर्ष संस्था के सही मार्गदर्शन के फलस्वरूप यह परिणाम हासिल हुआ है। इस वर्ष कुल 63 से अधिक छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। प्रखर ने 100 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया 15 वां रैंक हासिल किया है। वहीं आकाश ने 99.99, प्रतीक ने 99.09, दीपक ने 99.84, अभिषेक ने 99.88 एवं अंजलि ने 98.80 परसेंटाइल हासिल किया है। संस्था के सेंटर हेड मिथिलेश सिंह ने बताया कि नये बैच की घोषणा 02 मई से की जा चुकी है। नये सत्र में डायरेक्ट एडमिशन में छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप एवं बोर्ड रिजल्ट/प्रवेश परीक्षा में 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप की जाएगी। रूट्स के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शनरूट्स के विद्यार्थियों ने जेईई मेन में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान के निदेशक वरुण चौबे ने बताया कि अभी तक 27 विद्यार्थियों ने छह हजार रैंक के अंदर अपनी जगह सुनिश्चित किया है। नीरज श्रीवास्तव को ऑल इंडिया 1142 रैंक एवं राहुल कुमार यादव को 1463 रैंक प्राप्त हुआ है। संस्थान में अभी तक फाउंडेशन कोर्स के नौ बैच एवं एक वर्षीय व द्विवर्षीय कोर्स के पांच बैच प्रारंभ हुये हैं।एलन के टॉप 20 में 07 विद्यार्थी शामिलएलएन करियर इंस्टीटय़ूट के छात्रों ने भी जेईई मेन की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। संस्था के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के सात क्लासरूम स्टूडेंट्स ने टॉप 20 में जगह बनायी है। जिसमें के. विनमार्टिन ने ऑल इंडिया दो, जयेश सिंगला ने चार, निशांत अभांगी ने छह, संबति बेहराने ने 11, अंकित मिश्रा ने 13, कार्तिकेय चंद्रेश गुप्ता ने 18 एवं समीक्षा दास ने 20वां रैंक प्राप्त किया है। इन सभी विद्यार्थियों ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। इसके साथ दूरस्थ शिक्षा से जुड़े गुडिपति अनिकेत ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया।
पटना (एसएनबी)। इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2019 का परिणाम घोषित किया गया। घोषित परिणाम में आशा के अनुरूप मेंटर्स एडुसर्व के छात्रों का उत्कृष्ठ प्र्दशन रहा। संस्थान के निदेशक आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि जेईई मेन 2019 में टॉप परफॉमर्स में पटना सेंटर के रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम से पवन कुमार बिहार राज्य के टॉपर बने हैं। पवन कुमार को ऑल इंडिया 331 (कैटेगरी रैंक 40) एवं 99.978 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त हुआ है। पवन कुमार इस वर्ष भैतिकी ओलंपियाड, रसायनशास्त्र ओलंपियाड, एस्ट्रोनौमी ओलंपियाड एवं केवीपीवाई में भी सफलता प्राप्त की है। संस्थान के पटना सेंटर से रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम के अन्य टॉपरों में आदित्य सिन्हा ने ऑल इंडिया रैंक 1046 एवं 99.920 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है। इसके अलावा मयंक कुमार को 1526, आदित्य पीयूष को 1669, अंकित कुमार को 2131, निखिल मुरारी को 2137, अभिषेक प्रताप सिंह को 2561, अभिषेक आनंद को 2809,, अभिषेक कुमार को 2984 एवं शिवम को 3072 रैंक (ऑल इंडिया) प्राप्त हुआ है। श्री जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम, उनकी टीम के अनुभवी अध्यापकों द्वारा की गई जीतोड़ परिश्रम एवं मेंटर्स की उच्च स्तरीय शिणा पण्राली को दिया। मेंटर्स एडुवर्स द्वारा जेईई (मेन व एडवांस) 2020 के लिए नया टाग्रेट बैच 02 मई य़वं 09 मई 2019 से प्रारंभ हो रहा है।
जेईई मेन में आईआईटीयंस तपस्या के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। संस्थान के 42 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया है। अमित कुमार 99.59 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 4881 तथा ओबीसी रैंग 831 रैंक प्राप्त किया है। सागर सुमन ने 98.649 परसेंटाइल के साथ एससी वर्ग में 302 रैंक प्राप्त किया है। इसके अलावा अपूर्व शांडिल्य 99.187, निखिल आनंद 98.62, सौरभ सिंह 98.615, किशलय कुमार 98.592, शिखा भारती 98.553, रिहान शकुर 98.389, आदित्य कुमार 98.264 एवं मयंक मिश्रा ने 98.191 परसेंटाइल लाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 163 विद्यार्थियों का चयन जेईई एडवांस परीक्षा के लिए हो गया है। निदेशक आकाश गोयल, प्रशांत चौबे एवं पंकज कुमार कपाड़िया ने परिणाम पर संतोष जताया है।