भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव मंडल की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. शकील अहमद और मुजफ्फरपुर संसदीय सीट से एसयूसीआई (सी) के उम्मीदवार मो. इदरीस को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। यह जानकारी भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट और डेहरी विधान सभा उप चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी। पार्टी ने पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में पूरी ताकत लगाने का फैसला किया है। पार्टी के सभी नेताओं को पूर्वी चंपारण में प्रचार-प्रसार में जुट जाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण में भाकपा ने प्रभाकर जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है। पूर्वी चंपारण में भाकपा उम्मीदवार लड़ाई में हैं। वहीं पार्टी ने डेहरी विधान सभा उप चुनाव में बृजमोहन सिंह को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी को मिला सीपीआई का समर्थनपटना। सीपीआई ने आम आदमी पार्टी के सीतामढ़ी से लोकसभा के उम्मीदवार रघुनाथ कुमार को समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को सीतामढ़ी के शहीद चंद्रनाथ भवन में केदार शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद् की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि पार्टी के सदस्य रघुनाथ कुमार के पक्ष में वोट जुटाने का काम करेंगे एवं उनकी जीत को सुनिश्चत करेंगे। आम आदमी पार्टी ने बेगूसराय में सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार का समर्थन किया। पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय में कैंप कर कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया। बबलू कुमार ने बताया कि रघुनाथ कुमार का प्रचार करने कन्हैया कुमार भी सीतामढ़ी जाएंगे।
बिहार में दिसंबर तक पूरी हो जायेगी सहायक प्राध्यापक के पदों पर बहाली
पटना में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर...