प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार को) बिहार दौरे पर रहेंगे. मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अजय निषाद और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राजभूषण चौधरी निषाद के बीच मुकाबला है.
पीएम मोदी मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम 11 बजे सुबह मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. रैली के लिए प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है. 7-लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. रेवा रोड से भगवानपुर चौक का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है. सभा स्थल के बाहर सड़क पर नहीं चलेंगे कोई वाहन. सिर्फ रैली स्थल तक आने वाले वाहन का होगा परिचालन.
मुजफ्फरपुर की रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो रामविलास पासवान, बिहार के उमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहिति एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:
10.15 बजे : पटना एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान
10.50 बजे : मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे
10.55 बजे : हेलीपैड से सभा स्थल की ओर प्रस्थान
11.00 बजे : मंच पर पहुंचेंगे
11.45बजे : मंच से हेलीपैड की ओर प्रस्थान
11.50 बजे : हेलीपैड पर पहुंचेंगे
11.55 बजे : पटना के लिए प्रस्थान
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 30 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के पताही हवाईअड्डा मैदान में पूर्वाह्न 10 बजे से आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में भाग लेंगे। पीएम की सभा में भाग लेने के बाद अपराह्न 1.45 बजे सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के बथनाहा स्थित श्री जागेश्वर उच्च विद्यालय के भुतही खेल मैदान में आयोजित सभा को सम्बोधित करेंगे।
मुजफ्परपुर के पताही हवाई अड्डा के मैदान में आयोजित इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और कई मंत्री शामिल होंगे. रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और एसपीजी एवं एनएसजी की टीम ने कमान संभाल ली है.
बता दें कि 17वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी का यह बिहार का पांचवा दौरा है. सबसे पहले पीएम ने 2 अप्रैल को जमुई और गया में एलजेपी-जेडीयू के उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभा की थी.इसके बाद वे 11 अप्रैल को भागलपुर, 20 अप्रैल को अररिया और 25 अप्रैल को दरभंगा में चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.
बिहार में चार चरणों में 19 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया है. बाकी 21 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. मिली जानकारी के अनुसार पीएम का बक्सर और मोतिहारी आने की भी कार्यक्रम बन रहा है.