बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सोमवार को तेजस्वी ने महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के साथ साझा प्रेस वार्ता की और नीतीश कुमार समेत उनकी सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए. तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू देश की पहली पार्टी है जिसने तीसरे चरण के चुनाव होने तक अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है. हम इसका कारण जानना चाहते हैं.
नीतीश जी कहते थे कि क्राइम, करप्शन से समझौता नहीं करेंगे लेकिन अभी ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा.
नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमारे चाचा जब बीजेपी से हटे तो उन्होंने लोगों से हस्ताक्षर कराया और वो भी एक करोड़ से ज्यादा लोगों का. अब तो बिहार में डबल इंजन की सरकार लेकिन स्पेशल स्टेटस को लेकर वो खामोश क्यों हैं. ‘लालू जी के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है’
‘लालू यादव से मिलने के लिए रोक लगा दिया गया है’,हॉस्पिटल के बाहर नोटिस लगा दिया गया है, ‘पीएम, CM नीतीश, सुशील मोदी के इशारे पर नोटिस’
रांची रिम्स में इशारे पर नोटिस लगाया गया.
लालू के छोटे बेटे ने कहा कि बिहार के लोगों को यहां की सरकार लगातार ठग रही है. वो अपनी मांगों को पीएम के समक्ष क्यों नहीं रख रहे. नीतीश जी ने शराबबंदी नशामुक्ति के लिए नहीं कराया गया है बल्कि अपनी जेब भरने के लिए किया है. आज बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है. 1500 रुपए की शराब में 1300 रुपए सरकार के पास जा रहा है और दिखावे के लिए कि कार्रवाई हुई है केवल दलितों पर केस हो रहा है.
तेजस्वी ने कहा कि अपना पॉकेट भरने के लिए नीतीश कुमार ने शराबबंदी की लेकिन उसमें भी इंजीनियरिंग वाला दिमाग लगाया. हमारे चाचा आज जनता से मजदूरी मांग रहे हैं लेकिन वो किस बात की मजदूरी मांग रहे हैं ये सभी को पता है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि कोई ऐसा सगा नहीं है जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं है. वो अपने साथ के नेताओं को ठगने के साथ ही अब बिहार की जनता को भी ठग रहे हैं.
आरएलएसपी_सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का बयान,‘आरक्षण हटाने को पीएम मोदी षड़यंत्र कर रहे’,‘सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में पिछड़ा जज क्यों नहीं बना’,‘विवि में पिछड़ा दलितों को प्रोफेसर क्यों नहीं बनाया गया’,‘रिम्स में लालू यादव के साथ का बर्ताव निंदनीय है’
हम पार्टी के अध्यक्ष_जीतनराम_मांझी का बयान,‘लालू यादव पर जेल मैनुअल के खिलाफ कार्रवाई हो रही’,‘लालू यादव के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा’
तेजस्वी_यादव का सीएम नीतीश पर हमला
‘बिहार में आज भी शराब की होम डिलीवरी हो रही है’
‘वर्तमान सरकार किस बात की मजदूरी मांग रही है’
‘घोटाला, सृजन घोटाला, मुजफ्फरपुर मामले की मजदूरी’
‘सुशील मोदी कहते थे चारा घोटाला में नीतीश हैं शामिल’