मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उजियारपुर में भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय के लिए 22 अप्रैल को चुनाव प्रचार करेंगे। वे पटना से प्रस्थान कर उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत रामचन्द्र हाई स्कूल का मैदान, पातेपुर में नित्यानंद राय के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद वे बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत रामपुर कॉलेज का मैदान, बखरी, प्रखण्ड-बखरी में गिरिराज सिंह के लिए चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद वे मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत मोकामा विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय का मैदान, कुर्मीचक, प्रखण्ड-घोसवरी एवं बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय का मैदान, सिकन्दरा, प्रखण्ड-बेलछी में राजीव रंजन सिंह ‘‘‘‘ललन’’ के पक्ष में चुनावी को संबोधित करते हुए पटना आवास के लिए प्रस्थान करेंगे। इस बात की जानकारी प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने दी।