पूर्व मंत्री व जदयू नेता श्याम रजक ने एक निजी अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते कहा कि उनकी पीठ बुरी तरह जला दी गई है। उन्होंने कहा कि वे तीन दिन पहले कंधे और पीठ में दर्द की शिकायत को लेकर हास्पिटल में भर्ती हुए थे। उन्हें स्पाइनल सर्वाइकल की समस्या थी। स्पाइनल विशेषज्ञ के नेतृत्व में उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लगातर इलाज के बाद भी दर्द और समस्या कम नहीं हो रही थी। 19 अप्रैल की शाम को दर्द बढ़ने के कारण उनकी पीठ में हीटिंग पैड लगा दिया गया और उसकी निगरानी के लिए कोई भी स्टाफ नहीं था। फिजियोथेरेपी के दौरान अस्पताल की लापरवाही की वजह से पैड इतना गर्म हो गया की श्री रजक की पीठ जल गयी। जिसकी वजह से उनकी पीठ पर फोले हो गए हैं। उनके भतीजे राकेश नें लगातर अस्पताल प्रबंधन को शिकायत की पर मैनेजमेंट द्वारा तुरंत कोई भी कदम नहीं उठाया गया। श्री रजक ने बताया कि उनके भतीजे राकेश रंजन द्वारा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। फिलहाल श्री रजक वह अस्पताल छोड़ कर राजेश्वर हास्पिटल में भर्ती हो गए हैं। शास्त्र नगर थाना के अनुसार इस मामले में प्रबंधन व कर्मचरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई होगी।
नीतीश से मदद मांगने वाले बालक से सुशील मिले, तेजप्रताप ने फोन किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से मन की बात कहकर चर्चा में आए सोनू से मंगलवार को राज्यसभा सांसद...