कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि देश की चौकीदारी करने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वास्तव में अनिल अंबानी समेत कुछ चु¨नदा उद्योगपतियों के चौकीदार हैं इसलिए जनता ने उन्हें ड्यूटी से हटाने का मन बना लिया है। श्री गांधी ने यहां कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोग चौकीदार की सच्चाई जानने लगे हैं और उन्हें ड्यूटी से हटाने का मन बना लिया है। मोदीजी कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन ¨हदुस्तान की जनता उन्हें इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनने देगी। उन्होंने कहा कि जब भी राफेल सौदे की जांच होगी तो देश के चौकीदार और अनिल अंबानी जेल जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि यह चौकीदार देश का नहीं बल्कि अनिल अंबानी की चौकीदारी करता है। अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दे दिये। वहीं, 15 अमीरों के साढ़े पांच लाख करोड़ माफ कर दिये। जीएसटी यानि गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी जैसे फैसले लेकर देश के साथ अन्याय किया। मोदीजी ने 2014 के चुनाव में पूरे देश की चौकीदारी करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने सिर्फ विजय माल्या, नीरव मोदी, अनिल अंबानी जैसे धन कुबेरों की चौकीदारी की। श्री गांधी ने कोसी त्रासदी की याद दिलाते हुए कहा कि जब कोसी में बाढ़ आई तो केन्द्र की तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार ने 1100 करोड़ रुपये का पैकेज दिया था। उन्होंने कहा कि क्या अब इस इलाके में बाढ़ नहीं आती। वोट मांगने के अलावा क्या ‘‘चौकीदार’ कभी यहां की समस्याओं की चौकीदारी करने आता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो न्याय योजना शुरू की जायेगी। इस योजना के तहत पांच करोड़ परिवार को सीधे उनके खाते में 72 हजार रुपये प्रति साल दिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं को लोकसभा, विधान सभा और सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देंगे। श्री गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को पूरी तरह नाकाम बताया और कहा, ‘‘ हम एक वर्ष में 22 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, जिसमें 10 लाख युवाओं को पंचायत स्तर पर ही रोजगार दिया जाएगा। हमने अपने वादे को पूरा किया है। मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनते ही चार दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया है।’ चुनावी सभा को राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और हम के संयोजक जीतन राम मांझी समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को दी ‘Y+’ श्रेणी की सुरक्षा
महाराष्ट्र में राजनैतिक उठापटक जारी है। बागी विधायकों के खिलाफ नाराज शिवसैनिक कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कल कुछ...