कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने शकील अहमद के मधुबनी सीट से नामांकन करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस से रिपोर्ट मांगी है। समझा जाता है कि कांग्रेस से बगावत कर चुके शकील अहमद पर पार्टी बड़ी कार्रवाई कर सकती है। टिकट नहीं मिलने से नाराज शकील अहमद ने बिहार की मधुबनी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया था, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान इस मामले को लेकर खासा नाराज है और शकील अहमद के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में है। उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है। बिहार की मधुबनी लोकसभा सीट से डॉ. शकील अहमद के नामांकन करने से पार्टी आलाकमान खासा नाराज है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आलाकमान ने डॉ. शकील अहमद से कहा है कि उन्होंने अगर नामांकन वापस नहीं लिया तो उनको पार्टी से निकाला जा सकता है, लेकिन डॉ.शकील अहमद नामांकन वापस लेने को तैयार नहीं हैं। मालूम हो कि बिहार में मधुबनी की सीट महागठबंधन के घटक मुकेश सहनी की पार्टी के पास है।
कांग्रेस राजद की तल्खी में ज्यादा नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ा
बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के रिश्तों में तल्खी विधानसभा उपचुनाव और विधान परिषद चुनाव में देखने को...