लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण का मतदान 11 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आग्रह किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ”भारत के प्रिय नागरिकों, लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण आज से शुरू होगा. मुझे यकीन है कि जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं, वहां आप मताधिकार का प्रयोग करके हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेंगे. मुझे आशा है कि अधिक से अधिक युवा मतदान केंद्रों पर जाएंगे और मतदान करेंगे.” कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए मतदान डालने के लिए आग्रह किया है.
Chowkidar Narendra Modi
✔
@narendramodi
Dear Citizens of India,
Phase 2 of the Lok Sabha polls start today. I am sure all those whose seats are polling today will strengthen our democracy by exercising their franchise.
I hope more youngsters head to the polling booths and vote!
हालांकि राहुल गांधी ने लिखा, ”जब आप आज मतदान करने जा रहे हैं, तो याद रखें कि आप NYAY के लिए वोट करें. हमारे बेरोजगार युवाओं के लिए न्याय; हमारे संघर्षरत किसानों के लिए न्याय; उन छोटे व्यापारियों के लिए ‘न्याय’ जिनके व्यवसाय डिमोनेटाइजेशन द्वारा नष्ट हो गए थे; उन लोगों के लिए न्याय, जिन्हें उनकी जाति या धर्म के कारण सताया गया.”
Rahul Gandhi
✔
@RahulGandhi
When you vote today, remember that you vote for Nyay.
Nyay for our unemployed youth; for our struggling farmers; for the small traders whose businesses were destroyed by Demonetisation; for those who were persecuted because of their caste or religion. #VoteNyayVoteCongress
वहीं, बसपा प्रमुख मायवती ने भी मतदाताओं से आग्रह किया है कि ”देशभर में व खासकर उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के मतदाताओं, युवाओं व महिलाओं से अपील है कि वे लोकसभा के लिए आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान में भी वोट डालने के अपने संवैधानिक हक का भरपूर इस्तेमाल करें.”
Mayawati
✔
@Mayawati
देश भर में व ख़ासकर उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के मतदाताओं, युवाओं व महिलाओं से अपील है कि वे लोकसभा के लिए आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान में भी वोट डालने के अपने संवैधानिक हक का भरपूर इस्तेमाल करें।
बता दें, दूसरे चरण के तहत 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर मतदान जारी हैं. इस चरण में एक पूर्व प्रधानमंत्री और दो पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दूसरे चरण के मतदान में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर (Raj Babbar), भाजपा की हेमा मालिनी (Hema Malini), बसपा के दानिश अली जैसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.