आज बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चुनाव के लिए मत डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण का यह मुकाबला इसलिए दिलचस्प बन पड़ा है क्योंकि इन इलाकों में 2014 में भी मोदी लहर नहीं चली थी. जाहिर है, एनडीए के सामने इस बार खाता खोलने की चुनौती है.
दूसरे दौर की पांच सीटों- भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार में 85 लाख 91 हजार 382 मतदाता कुल 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 45 लाख 11 हजार 858 पुरुष, जबकि 40 लाख 79 हजार 249 महिला और 275 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. भागलपुर और किशनगंज में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं हैं. 8644 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इस चरण में कुल 186 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में है. इनमें 170 बांका और 16 भागलपुर में हैं. 3216 क्रिटिकल बूथ हैं. 160 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग व क्रिटिकल बूथों पर वीडियोग्राफी होगी.
ऐसे तो 68 दावेदार हैं, लेकिन मुकाबले में महज 12 टिक रहे हैं. भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार में आरपार की लड़ाई है, जबकि किशनगंज और बांका में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन रहे हैं.
स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए सुरक्षा के साथ ही दूसरे इंतजाम भी मुकम्मल हैं. निगरानी से आपात स्थिति के लिए हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की तैनाती की गई है.
पांचों लोकसभा क्षेत्र के आंकड़ों पर एक नजर
कुल मतदाता -सर्विस वोटर समेत: 8601530
कुल आम वोटर: 8591382
पुरुष: 4511858
महिला: 4079249
थर्ड जेंडर: 275
सर्विस वोटर: 10148
पुरुष: 9755
महिला: 393
प्रत्यशी: 68
पुरुष: 65
महिला: 03
मतदान केंद्र: 8644
कुल प्रत्याशी: 68
कुल सीटें: 05
किशनगंज
कुल मतदाता -16,52,940
पुरुष – 8,55,667
महिला- 7,97,215
थर्ड जेंडर- 58
मतदान केंद्र- 1626
कटिहार
कुल मतदाता -16,45,713
मतदान केंद्र- 1,667
पुरुष- 8,71,731
महिला- 7,73,884
थर्ड जेंडर- 98
पूर्णिया
कुल मतदाता- 17,53,704
मतदान केंद्र- 1,758
पुरुष -9,10,001
महिला- 8,43,648
थर्ड जेंडर- 52
भागलपुर
कुल मतदाता-18,11,980
मतदान केंद्र 1,777
पुरुष 9,58,871
महिला- 8,53,037
थर्ड जेंडर- 72
बांका
कुल मतदाता- 16,87,940
मतदान केंद्र- 1,816
पुरुष-8,96,329
महिला- 7,91,591
थर्ड जेंडर 20
लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण
निर्वाचन विभाग द्वारा जारी कुछ विशेष तथ्य
सबसे अधिक बाँका में 20 प्रत्याशी
सबसे कम कटिहार और भागलपुर में नौ- नौ
इस चरण में बसपा सभी पांच सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि
तृणमूल 01
कांग्रेस 03
एनसीपी 01
राजद 02
जदयू 05
निबंधित पार्टी 17
निर्दलीय 34 पर संघर्ष कर रहे हैं.