छत्तीसगढ़ के भाटापारा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधी पर जमकर जुबानी वार किया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग रोजाना हदें पार कर रहे हैं. उनके अनुसार कोई भी जिसका नाम मोदी है वह चोर है, यह कैसी राजनीति है? उन्होंने एक पूरे समुदाय को केवल कुछ वाहवाही पाने के लिए चोर का लेबल लगा दिया, सिर्फ आपके ‘चौकीदार’ का अपमान करने के लिए.
✔
@ANI
PM Narendra Modi in Bhatapara, Chhattisgarh: These people are crossing limits daily, according to them anyone whose name is Modi is a thief, what kind of politics is this? They have labelled a whole community as thieves only to get some applause, just to insult your ‘chowkidar’.
उन्होंने कहा, ‘आज नामदार ने मोदी को गाली दी, कल आदिवासियों को दे सकते हैं, परसो किसी और को. हमारे आदिवासी पहनावे का ये लोग खुलकर मजाक उड़ाते हैं. जो भी इनके परिवार को, इनके वंशवाद को चुनौती देगा, उनको ये इसी तरह से गालियां देते हैं.’
मोदी आगे बोले कि नामदारों की ये मानसिकता, सल्तनत वाली मानसिकता है, जो हर पीड़ित, वंचित समाज को हीन नजर से देखते हैं और उसे अपना गुलाम समझते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करता है, आज भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारता है, आज भारत अंतरिक्ष में भी मिसाइल दाग सकता है. ये सब मोदी ने नहीं किया, ये सब आपके एक वोट की ताकत है. देश भर में बीजेपी के पक्ष में जो लहर है, उससे कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों की नींद उड़ गयी है.बौखलाहट में ये मुझे कैसी-कैसी गालियां दे रहे हैं, किस तरह अपमानित कर रहे हैं, ये भी आप देख रहे हैं.
कांग्रेस का पंजा सिर्फ नक्सलियों के साथ ही नहीं है बल्कि उन लोगों के साथ भी है जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ और भारत के लाखों जवान जम्मू कश्मीर को आतंक की गहरी साजिशों से बचाने में जुटे हैं। लेकिन कांग्रेस का पंजा उनको भी कमजोर करना चाहता है।छत्तीसगढ़ को फिर से हिंसा के दौर में धकेलने की साजिश चल रही है। नक्सलियों का मनोबल कांग्रेस के ढकोसला पत्र से भी बढ़ रहा है। इस चुनाव में कांग्रेस ने कहा है कि अगर दिल्ली में उसकी सरकार बनी तो वो राष्ट्रद्रोह का कानून खत्म कर देगी: