समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और रामपुर से उम्मीदवार आजम खां ने बीजेपी प्रत्याशी और गुजरे जमाने की जानी मानी एक्ट्रेस जया प्रदा पर कथित रूप से अमर्यादित टिप्पणी की है. जिसके बाद ये मामला और भी विवादित हो गया है. है. जया प्रदा पर आजम खान के खिलाफ रामपुर के शाहबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आजम को नोटिस भेजने का ऐलान किया है. दूसरी ओर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी उन्हें खरी-खरी सुनाई है. सुषमा ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को ट्वीट कर कहा कि रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है, मुलायम सिंह यादव भीष्म पितामह की तरह मौन साधने की गलती ना करें.
सुषमा स्वराज ने आजम खान के इस बयान पर ट्वीट किया, ‘मुलायम भाई – आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के. आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है. आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिये.’
आजम खान ने क्या कहा था?
दरअसल, आजम खान ने रामपुर में एक जनसभा के दौरान जया प्रदा का नाम लिए बगैर लोगों से पूछा, “क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसे वोट देंगे?’ आजम ने आगे कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरविअर खाकी रंग का है.”
बाद में दी थी सफाई
हालांकि, आजम खां ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया है. अगर कोई ये सिद्ध कर दे कि उन्होंने किसी का नाम लेकर निशाना साधा है, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.