प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. हवाई अड्डा मैदान में होने वाली सभा की तैयारी में बीजेपी और एनडीए जुट गई है. जानकारी के मुताबिक पीएम 11 अप्रैल की सुबह साढ़े दस बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 अप्रैल को भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अजय कुमार मंडल के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे। यहां के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कटिहार लोकसभा क्षेत्र के जागेश्वर उच्च विद्यालय के मैदान बरारी में दुलालचन्द्र गोस्वामी के लिए, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय के मैदान में संतोष कुमार के लिए एवं मधेपुरा लोकसभा लोकसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय के मैदान, सौरबाजार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां से वे रात्रि विश्राम के लिए मधेपुरा चले जायेंगे। 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री मधेपुरा से उड़ान भरकर कटिहार लोकसभा के राजेन्द्र स्टेडियम, कटिहार पहुंच कर दुलालचन्द्र गोस्वामी के लिए, पूर्णिया लोकसभा के जिला स्कूल के मैदान, पूर्णिया में संतोष कुमार के लिए, किशनगंज लोकसभा के रूईधासा मैदान, किशनगंज में सैयद महमूद अशरफ के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम के लिए मधेपुरा प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी नवीन कुमार आर्य ने दी।