पटना पुलिस ने राजधानी के पॉश इलाके में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने उसके मां- बाप व भाई के साथ दबोच लिया। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाश और चोरी के सामान खरीदने वाले सोनार को भी दबोचा है। पुलिस टीम ने नकद 4 लाख 805 रुपये और लाखों के कीमती गहने व इलेक्ट्रॉनिक सामान और बगैर नंबर की बाइक भी बरामद की है। एसएसपी गरिमा मल्लिक ने चोर गिरोह के दबोचे जाने व गहने की बरामदगी की जानकारी संवाददाता सम्मेलन में दी। पुलिस के मुताबिक लगातार राजीवनगर ,शास्त्रीनगर, हवाई अड्डा, गर्दनीबाग, कंकड़बाग एसकेपुरी, पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्रों के फ्लैट व प्रतिष्ठानों में चोरी की वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे थे। एसएसपी ने संबंधित थाने के इंस्पेक्टरों के अलावा स्पेशल सेल के अधिकारियों की टीम गठित कर चोरी का खुलासा का भार सौंपा। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर गिरोह के सरगना रोहित कुमार दास उर्फ उज्जवल कुमार उर्फ अध्ययन कुमार को खांजेकलां थाने के लाला टोली से दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम पुलिस को बताया। उसने बताया कि वह चोरी का सामान अपनी मां व भाई और पिता के माध्यम से खपाने का काम करता था। पुलिस ने रोहित के बयान के आधार पर साथी शुभम कुमार और आलोक को बेगमपुर स्थित किराये के मकान से दबोच लिया। पुलिस ने रोंिहत की मां उमा देवी पिता मुकेश दास और भाई आदित्य को भी अपराध में संलिप्त होने के कारण दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक रोहित व उसके साथियों ने बताया कि ये लोग चोरी के गहने आलमगंज थाने के सादिकपुर स्थित लाल ज्वेलर्स में राजकुमार गुप्ता के पास बेचे हैं। पुलिस ने सोनार राजकु मार गुप्ता को सोने चांदी के गहने व तौलने वाले तराजू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी के पैसे से खरीदे गये इलेक्ट्रॉनिक सामान व बगैर नंबर की बाइक को भी जब्त कर लिया। पुलिस को पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि ये लोग बंद और अंधेरे घरों में चोरी करते थे।थाने के समीप ज्वेलरी दुकान में लाखों के गहनों की चोरीमामला पीरबहोर थाना क्षेत्र कापटना। पटना पुलिस एक ओर रविवार सोमवार कर दरम्यानी रात राजधानी में चोरी करने वाले गिरोह को दबोचने में छापेमारी कर रही थी ठीक उसी वक्त बदमाशां ने पीरबहोर थाने से सौ गज की दूरी पर मदीना ज्वेलर्स में चोरी कर 15 लाख के गहने चोरी कर ले गये।पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश छत के रास्ते दुकान में धुसे और वहां से गहने चोरी कर फरार हो गये। दुकानदार को सोमवार को घटना की जानकारी उस वक्त हाथ लगी जब वे लोग दुकान खोलने कैपिटल मार्केट स्थित मदीना ज्वेलर्स पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिकातिर इसतने शातिर थे कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी अपने साथ ले गये। पीरबहोर पुलिस के मुताबिक घयना से लगता है कि आसपास के बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया है। उसमें कोई ऐसा भी शामिल है जिसकी पहचान होने से सभी पकड़े जाते। इसी वजह से सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी चोर साथ ले गये।विधान पार्षद के घर चोरीपटना। विधान पार्षद मनोज यादव के आवास से बदमाश लाखों के सामान व नकद पचास हजार रुपये चोरी कर ले गये। घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 29 बी की है। इस मामले में विधान पार्षद की पत्नी ने बताया वे लोग घर पर नहीं थे घटना की मिलने पर पहुंचे।
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर पड़ा छापा, बेटे कार्ति चिदंबरम पर रिश्वत लेने का आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने...