केन्द्रीय मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना मेरे दिल मैं है, मेरे दिल में था और मेरे दिल में रहेगा। भले ही मैं जिला या राष्ट्रीय स्तर पर काम करूं। आप सबों के आशीर्वाद से मैं पटना साहिब की आवाज बनूंगा।कुम्हरार विधान सभा के अशोक नगर एवं भूतनाथ में आयोजित अभिनंदन एवं विजय संकल्प सम्मेलन में उन्होंने ये बातें कहीं। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के जिला मंत्री राजीव रंजन ने किया। मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में एनडीए के पक्ष में माहौल है। इस बार नरेंद्र मोदी को देश के लोग दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। कार्यक्रम में कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा, राजेन्द्र गुप्ता (पटना साहिब लोकसभा के प्रभारी), बीजेपी कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वरुण सिंह, पटना महानगर के जिलाध्यक्ष सीताराम पांडेय, अजय मिश्रा, रवि सिंह, बैद्यनाथ रमण, पिंकी यादव, उर्मिला सिंह, सुधीर शर्मा, चुनचुन सिंह, सतीश कु. पप्पू, गुरु प्रसाद सिंह, कुमार अनुरूप, संजीव मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
नीतीश से मदद मांगने वाले बालक से सुशील मिले, तेजप्रताप ने फोन किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से मन की बात कहकर चर्चा में आए सोनू से मंगलवार को राज्यसभा सांसद...