प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. अपनी प्रकृति के अनुसार वे ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. वे पहले से ही एक ही दिन कई राज्यों के दौरे के लिए जाने जाते हैं. अब जब चुनाव सिर पर हैं तो वे 29 मार्च को तीन राज्यों का दौरा करेंगे. उधर पहले से ही मैदान में डटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार में एक संवदेनशील जगह पर जाएंगी.
29 मार्च को जगदलपुर में PM मोदी महत्वपूर्ण संगठन पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात
छत्तीसगढ़ के बस्तर से लगे उड़ीसा में शुक्रवार को चुनावी आमसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. ओडिशा के जैपुर जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर के लिए जगदलपुर के एयरपोर्ट में रुकेंगे. यहां वे भारतीय जनता पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण संगठन पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. साथ ही बस्तर समेत कांकेर लोकसभा सीट की जानकारी लेंगे. उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से उड़ीसा के जैपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी आज के चुनावी दौरे में तेलंगाना के महबूबनगर भी जाएंगे. वहां वे पार्टी के पदाधिकारियों समेत एक आज जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
आज राहुल हरियाणा में लेंगे कांग्रेस की ठोह
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा में चल रही परिवर्तन यात्रा का हिस्सा बनेंगे. इस दौरान वे जगधरी, यमुनानगर में एक आम बैठक में लोगों से रूबरू होंगे. साथ ही यमुनानगर के रादौड़ में रोडशो भी करेंगे. इसके आगे कुरुक्षेत्र में एक आम बैठक हिस्सा बनें और रोडशो भी करेंगे. इसके अलावा वे सीएम मनोहर लाल खट्टर के क्षेत्र करनाल में भी एक रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रियंका गांधी 29 मार्च को अयोध्या में करेंगी रोड शो और नुक्कड़ सभा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को अयोध्यक्षा में रोड शो व नुक्कड़ सभाएं करेंगी. वे साढ़े पांच घंटे जिले में रहेंगी. इस दौरान वे कुमारगंज से रोड शो शुरू करके अयोध्या के हनुमागढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद समापन करेंगी.
• प्रियंका गांधी कुमारगंज( जोरियम मोड़) से रोड शो शुरू करेंगी. सवा ग्यारह बजे सिधौना में नुक्कड़ सभा होगी. रोड शो पूरब गांव गोकुला, तिवारी का पुरवा, हरदोईया होते हुए ग्राम अटका पहुंचेगा. सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर अटका (हरदोईया) बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगेगी. इसके बाद धर्मगंज बाजार, आनंद नगर, खड़बड़िया मोड़, परसपुर, अरविंद नगर, पलिया लोहानी चौराहा, बलिया चौराहा, जमुरिया, उरुवा वैश्य होते हुए आदिलपुर पहुंचेंगी.
• दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर घनश्याम त्रिपाठी के संयोजन में आदिलपुर में नुक्कड़ सभा होगी. यहां से रेवतीगंज चौराहा, जाका, परसोली, शाहगंज बाजार, भुलाई का पुरवा, उसरू चौराहा होते हुए दोपहर डेढ़ बजे नउवा कुआं पर जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव के संयोजन में नुक्कड़ सभा होगी. यहां से रानी बाजार, सरियांवा चौराहा, मऊ शिवाला होते हुए सनबीम स्कूल, रायबरेली रोड, निकट रेलवे क्रॉसिंग मसीनिया पहुंचेगी और स्कूली बच्चों से संवाद स्थापित करेंगी.
• इसके बाद शहर की सीमा नवीन मंडी चौराहे पर दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर स्वागत होगा. इसके बाद नाका चुंगी, नाका हनुमानगढ़ी, मकबरा फ्लाईओवर के रास्ते से जीआईसी के फतेहगंज, सुभाष नगर, चौक, तोप वाली कोठी, कोतवाली नगर से होते हुए रीडगंज चौराहे पर रोड शो पहुंचेगा. यहां किन्नर गुलशन बिन्दु के नेतृत्व में स्वागत होगा. इसके बाद रीडगंज आंख अस्पताल, एसएसवी इंटर कॉलेज मोड़, साहबगंज, रानोपाली, टेढ़ी बाजार, बिड़ला मंदिर होते हुए हनुमानगढ़ी तिराहा पहुंचेंगी.
• शाम साढ़े चार बजे प्रियंका गांधी हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी.
गिरिराज शुक्रवार को जाएंगे बेगूसराय
बेगूसराय, भाजपा नेता गिरिराज सिंह शुक्रवार को बेगूसराय जाएंगे. लोकसभा चुनाव में सीट बदले जाने के तरीके को लेकर असंतोष जताने वाले सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक की थी. शाह ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा.
केसीआर यहां करेंगे तीसरी रैली
तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव बहुत ही फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं. वे पहले से दो जनसभाएं कर चुके हैं. आज वे मिरयालगुडा में रैली करेंगे. इससे पहले उन्होंने करीमनगर और निजामाबाद में रैली कर चुके हैं. लेकिन अब पूरे लाव-लश्कर के साथ मैदान में उतर रहे हैं. मिरयालगुडा के अलावा वे हैदराबाद के एलपी स्टेडियम, सिकंदराबाद के मलकानगिरि में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.