लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने बगावती तेवर अपनाते हुए छात्र आरजेडी के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि जो लोग उन्हें ‘नादान’ समझते हैं वो ‘नादान’ हैं. उन्होंने कहा कि कौन कितने पानी में है उन्हें सबकी खबर है.
इसके साथ ही ट्वीट करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि गगन यादव छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ”पटना विश्वविद्यालय के छात्र और छात्रों के हक की लड़ाई हमेशा लड़ने वाले गगन यादव को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई. उम्मीद है छात्र राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष छात्रों के संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए छात्र राजद को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.”
छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ।
नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं।
कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 28, 2019
इस्तीफा देने से पहले एक उन्होंने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने गगन यादव को छात्र राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश अध्यक्ष पद पर बनने पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, पटना विश्वविद्यालय के छात्र और छात्रों के हक की लड़ाई हमेशा लड़ने वाले गगन यादव को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई. उम्मीद है छात्र राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष छात्रों के संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए छात्र राजद को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
पटना विश्वविद्यालय के छात्र और छात्रों के हक की लड़ाई हमेशा लड़ने वाले गगन यादव को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई। उम्मीद है छात्र राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष छात्रों के संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए छात्र राजद को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
बता दें कि हाल ही में आरजेडी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इसमें तेजप्रताप यादव का नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि तेजप्रताप यादव पार्टी में अपनी उपेक्षा किए जाने से नाराज हैं और छोटे भाई तेजस्वी यादव से उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं. हालांकि दोनों भाई इस तरह की बातों को खारिज करते रहे हैं. तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी को ‘अर्जुन’ तो खुद को ‘कृष्ण’ बताते रहे हैं. तेजप्रताप ने कई बार कहा है कि तेजस्वी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाना है.