शराबंदी के बावजूद पुलिसकर्मियों को शराब मिल जा रही है। विशेष शाखा में रहते हुए एक सिपाही प्रतिदिन शराब पीता था। शराब के नशे में सोमवार को सिपाही विजय नट का झगड़ा पत्नी से हो गया। उसने सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी को गोली मारी। पत्नी पूजा(35) के हाथ को चीरते हुए गोली बेटी को जा लगी। बेटी को पीएमसीएच स्थानीय लोग ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पत्नी को पुलिस ने कंकड़बाग मेन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना सोमवार लगभग चार बजे अपराह्न की है।स्थानीय लोगों के मुताबिक विशेष शाखा में तैनात सिपाही विजय नट करबिगहिया पुल के समीप सीआईडी गली में किराये के मकान में रहता है। सीआईडी कॉलोनी में वह जगन्नाथ यादव के मकान में रहता है। स्थानीय लोगों व पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार को विजय नट घर लौटा और कपड़ा खोलने के क्रम में उसका झगड़ा पत्नी पूजा से हो गया। बात बढ़ गयी और शराब के नशे में विजय ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली चला दी। बेटी निशा(डेढ़ वर्ष) उस वक्त मां की गोद में सो रही थी। गोली पूजा के हाथ को चीरते हुए बेटी के सिर में जा लगी। बेटी को गोली लगने के बाद पूजा शोर मचाने लगी तो आसपास के किरायेदार वहां पहुंचे। सिपाही बगल के कमरे में जा छुपा था। पड़ोसियों ने बच्ची निशा को गोद में उठाया और तुरंत पीएमसीएच लेकर भागे। वहां निशा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटी को बाहर ले जाने के बाद पूजा भी घर से बाहर निकली। पत्नी के बाहर निकलते ही आरोपित सिपाही विजय भी घर से बाहर निकला। वह गली में शर्ट पहनते सड़क की ओर भाग निकला। तब तक मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी। जक्कनपुर थानेदार रघुनाथ प्रसाद बल व अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे। पूजा उस वक्त सड़क पर वाहन का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने उसे पहले कंकड़बाग मेन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद एक पुलिस अधिकारी और बल को अस्पताल में छोड़ थानेदार पीएमसीएच गये जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया था।पुलिस के मुताबिक पत्नी बता रही है कि पति से झगड़ा हुआ था। वह नशे में थे और उसी क्रम में गोली चला दी। पुलिस के मुताबिक विजय नट का पैतृक घर जहानाबाद जिले के मथुरापुर में है। पूजा का मायका नवादा सीतामढ़ी गोसाई बीघा में है। पुलिस आरोपित सिपाही और हथियार की तलाश में छापेमारी कर रही है।
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर पड़ा छापा, बेटे कार्ति चिदंबरम पर रिश्वत लेने का आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने...