लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 184 कैंडिडेट के नाम हैं, लेकिन बिहार से बीजेपी ने अपने एक भी कैंडिडेट का नाम जारी नहीं किया है. इसपर लिस्ट जारी करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि बिहार से पार्टी कैंडिडेट के नामों की घोषणा एनडीए के साथ की जाएगी. उन्होंने कहा कि 17 बीजेपी कैंडिडेट का नाम तय कर लिया गया है और इसकी सूची बिहार नेतृत्व को भेज दी गई है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू दोनों ही पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि एलजेपी को 6 सीटें दी गईं हैं. बिहार में लोकसभा का चुनाव सातों चरणों में होना है. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी और सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. रिजल्ट की घोषणा 23 मई को की जाएगी.
बीजेपी के संभावित उम्मीदवार-
बेतिया: संजय जायसवाल
मोतिहारी: राधा मोहन सिंह
शिवहर: रमा देवी
मुजफ्फरपुर: अजय निषाद
उजियारपुर: नित्यानंद राय
दरभंगा: गोपाल जी ठाकुर
मधुबनी: अशोक यादव
अररिया: प्रदीप सिंह
बेगूसराय: गिरिराज सिंह
पटना साहिब: रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र: रामकृपाल यादव
छपरा: राजीव प्रताप रूडी
महाराजगंज: जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल
आरा: राजकुमार सिंह
बक्सर: अश्वनी चौबे
सासाराम: छेदी पासवान
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह