लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज पटना में राजनीतिक हलचल रहेगी , बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बिच है . आधिकारिक तौर पर दोनों तरफ से अब तक उमिद्वारो का एलान नहीं हुआ है . सूत्रों की माने तो आज होली के बाद दोनों तरफ से एलान किया जा सकता है .
बिहार में महागठबंधन की पार्टियों में सीटों को लेकर चल रहे घमासान पर विराम लग चुका है. बुधवार को राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारा महागठबंधन साथ है, सीटों का ऐलान होली के बाद किया जाएगा. महागठबंधन में चिंता की कोई बात नहीं है.
महागठबंधन में मौजूद सभी पार्टियों के मंथन के बाद अब होली के बाद यानी 22 मार्च को सीटों का ऐलान किया जाएगा.
लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव की मानें तो 22 मार्च को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें सीटों को लेकर ऐलान किया जाएगा. खबरों की मानें तो सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के तहत बिहार की 40 सीटों में से 20 सीटों पर आरजेडी और 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी.
बिहार के शेष 11 सीटों में से आरएलएसपी को 4, वीआईपी को 3, हम को 2 और शरद यादव की पार्टी एलजेडी के हिस्से में एक सीट आयी है. बाकी बची एक सीट सीपीआई एमएल को दिये जाने के कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि अभी तक इन सीटों का औपचारिक ऐलान होना बाकी है.
बताया जा रहा है कि आज चार बजे तक महागंठबंधन के सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले मंगलवार को राजद के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सामने आना पड़ा था.
इस बार पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम काटे जाने की संभावना जताई जा रही है. वे काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे और विरोध में बोल रहे थे. शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस का दामन थामने की बात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन के टूटे हुए तार को जोड़ने में पटना साहिब क्षेत्र से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ी भूमिका निभाई. सूत्रों के मुताबिक पटना साहिब सीट से शत्रुष्न सिन्हा की जगह बीजेपी केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव लड़ा सकती है.
उल्लेखनीय है कि बिहार में एनडीए के सहयोगी दल बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के सीटों पर फैसला हो गया. पटना में रविवार को तीनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे का ऐलान किया. बिहार में पहले से तय 17-17-6 के फॉर्मूले पर एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ है, जिसके तहत जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीटों पर, जबकि लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.