लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 91 सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आम चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गयी। इसके साथ ही तीन राज्यों आंध्र प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की सभी सीटों एवं ओड़िशा की 28 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी हो गयी।चुनाव आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 25 मार्च होगी जबकि नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च होगी। पहले चरण के चुनाव के तहत मतदान 11 अप्रैल को होगा। सभी सातों चरणों के मतदान की गणना 23 मई को होगी। इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होना है। पहले चरण के तहत आंध्र प्रदेश की सभी 25, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की सात, असम और उत्तराखंड की पांच-पांच, बिहार और ओड़िशा की चार-चार, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की दो-दो तथा छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं। आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175, अरुणाचल प्रदेश की सभी 60, सिक्किम की सभी 32 और ओड़िशा की 147 में से 28 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। इनके लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गयी है तथा अन्य चुनाव कार्यक्रम भी लोकसभा के पहले चरण के मतदान के अनुरूप ही होंगे। चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और तभी तत्काल प्रभाव से देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। दूसरे चरण में मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को, चौथे चरण में 29 अप्रैल को, पांचवें चरण में 06 मई को, छठे चरण में 12 मई को और सातवें चरण में 19 मई को होना है।
पहले चरण में 11 अप्रैल को बिहार की चार लोकसभा सीटों पर होने वाले आम चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी। साथ ही बिहार विधानसभा की नवादा सीट पर उप चुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गयी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी।नामांकन की अंतिम तारीख 25 मार्च निर्धारित है। नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण में शामिल औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई (सुरक्षित) लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी। इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। नामांकन पत्र संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दिन के ग्यारह से तीन बजे तक लिए जायेंगे। पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 25 मार्च निर्धारित की गयी है। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 28 मार्च निर्धारित की गयी है। मतदान 11 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। हालांकि इन लोकसभा क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से चार बजे तक ही वोट डाले जायेंगे। पहले चरण के चुनाव में 70.37 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं के लिए 7466 मतदान केंद्र की स्थापना की गयी है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। संबंधित जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षकों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन कराने की हिदायत दी गयी है। नामांकन प्रक्रिया की डिडियोग्राफी करायी जायेगी और सीसी टीवी कैमरा भी लगाये गये हैं।