अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि पहले चरण के लोकसभा चुनाव के नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पहले चरण में शामिल औरंगाबाद, गया (सु.) नवादा और जमुई(सु.) लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की जायेगी। साथ ही नवादा विधानसभा उप चुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी की जायेगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी और नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च निर्धारित है। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नामांकन पत्र चारों लोकसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में ग्यारह बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक लिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि सामान्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए नामांकन की राशि 25 हजार जबकि एससी एवं एसटी के लिए आरक्षित लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए नामांकन की राशि 12500 रुपये निर्धारित की गयी है। इसके अतिरिक्त बिहार विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए नामांकन की राशि दस हजार रुपये निर्धारित है। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान तीन गाड़ियां ले जाने की ही अनुमति दी जायेगी। नामांकन स्थल से एक सौ मीटर ही उम्मीदवारों को गाड़ी छोड़ देनी होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक को नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की हिदायत दी गयी है।
राज्यसभा चुनाव में एनडीए को 8 सीटों का नुकसान, यूपीए को 3 सीटों पर होगा फायदा!
राज्यसभा की 59 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिसमें से 57 सीट पर 10 जून को और दो सीटों...