उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराये जा चुके हैं। इसके बावजूद अगर वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक सक्रियता बनाये हुए हैं, तो इस गंभीर मुद्दे पर चुनाव आयोग को खुद नोटिस लेना चाहिए। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि क्या सजा को बेअसर करने के लिए किसी सजायाफ्ता को स्मार्ट फोन, लैपटॉप और वीडियो कांफ्रेंसिंग जैसी आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की छूट दी जानी चाहिए।श्री मोदी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के मात्र 12 दिन बाद वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर तीन आतंकी कैम्प ध्वस्त कर देश का आत्मसम्मान बढ़ाया। इधर, पुलवामा में उस कायराना साजिश के एक महीने के भीतर जवानों की शहादत का बदला लेते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सभी 20 आतंकियों का सफाया कर दिया गया। इस पराक्रम के लिए सेना को बधाई!
जाति जनगणना पर शीघ्र शुरू होगा कामः नीतीश
राज्य में जाति आधारित जनगणना पर काम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने...