
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर के द्वारा सहकारिता विभाग अंतर्गत कार्यान्वित ’’बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना’’ के तहत गठित हरित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ का वेबसाइट एवं मोबाइल वैन के माध्यम से सब्जी के खुदरा व्यवसाय का उद्घाटन विकास भवन, नया सचिवालय अवस्थित उनके कार्यालय कक्ष में किया गया। इस अवसर पर मंत्री राणा रणधीर, संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद एवं श्रीमती रचना पाटिल, निबंधक सहयोग समितियां, बिहार, पटना ने नया सचिवालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को रवाना किया। विदित हो कि सब्जी उत्पादन में बिहार राज्य का स्थान पूरे देश में अग्रणी पांच राज्यों में है, लेकिन सब्जी के विपणन की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण सब्जी उत्पादकों को उनके द्वारा उपजाये जा रहे सब्जियों का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। अत: इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के सब्जी उत्पादकों (किसानों) को उनके उत्पाद का सही मूल्य प्रदान कराना, ग्राहकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सब्जी उपलब्ध कराना, सब्जी प्रक्षेत्र में प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन करना को बिचौलियों से मुक्त कर प्रभावी बनाना है। इस योजना की कुछ प्रमुख विशेषताओं में वाहन द्वारा डोर टू डोर सब्जी बिक्री सेवा, राज्य के बाहर सब्जी विपणन की व्यवस्था करना, वातानुकूलित विक्रय केन्द्र स्थापित करना, निर्यात की संभावनाओं का अन्वेषण आदि शमिल है। योजना के संचालन के लिए हरित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड का निबंधन किया गया है। यह संघ योजना को मूर्त रूप देने के साथ-साथ इसे धरातल पर लाने का कार्य कर रहा है। वर्तमान में पटना, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिलो में 94 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक समितियों का निबंधन किया जा चुका है। सब्जी की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए प्रखंड स्तर पर इसके रख रखाव की व्यवस्था के लिए संग्रहण केन्द्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक समितियों द्वारा संग्रहित सब्जी को बिहार राज्य के अन्य जगहो तथा राज्य से बाहर विपणन की व्यवस्था संघ द्वारा किया जाना है। इस योजनांतर्गत भविष्य में शहरी क्षेत्रों में वातानुकुलित रिटेल आउटलेट के माध्यम से सब्जी विपणन की व्यवस्था की जायेगी।