गांधी मैदान में तीन मार्च को आयोजित संकल्प रैली की सफलता के लिए दीघा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया के नेतृत्व में बिहार संस्कृत विद्यापीठ, राजा बाजार से विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गयी। इस भव्य विजय संकल्प बाइक रैली में मुख्य रूप से केन्द्रीय कानून मंत्री, रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय स्वास्य मंत्री जेपी नड्डा, केन्द्रीय राज्य स्वास्य मंत्री, अश्विनी कुमार चौबे, बिहार सरकार के स्वास्य मंत्री, मंगल पांडेय, प्रदेश मंत्री, राजेश वर्मा के साथ-साथ भाजपा प्रदेश के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कल पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संकल्प रैली में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन हो रहा है। इस रैली में लाखों की संख्या में पहुंचकर प्रधानमंत्री जी का भाषण सुनें और इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। केन्द्रीय स्वास्य मंत्री जेपी नड्डा, एवं केन्द्रीय राज्य स्वास्य मंत्री,अश्विनी कुमार चौबे ने भी इस बाइक रैली में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया। इस बाइक रैली में लगभग हजारों की संख्या में लोग बाइक लेकर बेली रोड, बिहार संस्कृत विद्यापीठ, राजा बाजार पहुंचे । वहां से रैली शुरू होकर बेली रोड, आशियना मोड़ से आशियाना-दीघा रोड, दीघा घाट, कुर्जी मोड़, गोसाई टोला पाटलिपुत्रा गोलम्बर, अल्पना मार्केट, एएन कॉलेज, पानी टंकी, राजीव नगर नाला पर होते हुए महेशनगर, होते हुए बाबा चौक, नेपाली नगर, आशियाना दीघा रोड होते हुए पासपोर्ट ऑफिस रोड रोड से होकर जगदेव पथ, खाजपुरा, बेली रोड, पिलर नं-32 के पास समाप्त हुई। इस संकल्प विजय रैली के माध्यम से मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों व कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराने का भी संकल्प उपस्थित नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने लिया साथ ही साथ इस बाइक रैली में दीघा विधान सभा के लगभग हजारों की संख्या पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण लोग शामिल हुए।
जाति जनगणना पर शीघ्र शुरू होगा कामः नीतीश
राज्य में जाति आधारित जनगणना पर काम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने...