
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का आयोजन राज्य के 38 जिलों में कुल 1,339 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में 06 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। समिति द्वारा परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। स्वच्छ, नकलमुक्त एवं कड़ाई के साथ परीक्षा के आयोजन के लिए समिति द्वारा राज्य के सभी जिला पदाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं। राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केन्द्रों पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति यथा जोनल, सब जोनल तथा सुपर जोनल स्तर पर की गई है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल/पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि परीक्षा के आयोजन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो।इस संबंध में आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की दो बार जांच करने का निर्देश दिया गया है। पहली बार गेट पर प्रवेश के समय तथा दूसरी बार परीक्षा हॉल में वीक्षकों द्वारा जांच की जायेगी। प्रत्येक 25 अभ्यर्थी पर एक वीक्षक रहेंगे। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के अंदर सीआरपीसी की धारा 144 प्रभावी रहेगी, जिस कारण भीड़ जैसी स्थिति परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के अंदर नहीं होनी चाहिए। अध्यक्ष ने बताया कि केन्द्राधीक्षक/ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि वे सुनिश्चित करें कि कर्त्तव्य पर प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित वैध कागजात के अलावा कोई अन्य कागजात परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जायेंगे। मोबाइल का उपयोग भी वर्जित रखेंगे। यदि किसी छात्र का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो, या भूल से घर पर छूट गया हो तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर और रौलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाये। ऐसे मामले में सत्यापन के बाद ही परीक्षाफल जारी किया जायेगा।दो पालियों में होगी परीक्षा, पटना जिले में बनाये गये हैं 82 सेंटरप्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अप 01:45 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का आयोजन दो पालियों में 06 फरवरी से 16 फरवरी 2019 तक किया जा रहा है। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली (09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक) में विज्ञान के परीक्षार्थियों के लिए जीव विज्ञान तथा वाणिज्य के परीक्षार्थियों के लिए इंटरप्रयोनरशिप विषय की परीक्षा है। जीव विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए राज्य भर में कुल 13,15,371 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है। वहीं इंटरप्रयोनरशिप विषय में सम्मिलित होने के लिए कुल 48,840 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है। पहले दिन द्वितीय पाली (01:45 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक) में कला के दर्शन शास्त्र विषय की परीक्षा है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 13,473 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है। द्वितीय पाली में ही वोकेशनल कोर्स के आरबी हिन्दी विषय की भी परीक्षा होगी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 731 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 के लिए पटना जिला में कुल 82 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 71,313 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। इनमें 31,847 छात्राएं एवं 39,466 छात्र हैं।