30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को अधिवेशन भवन में किया गया। उद्घाटन परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्व है। सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 का थीम सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा है।डीजीपी गुप्तेवर पांडेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर खुद और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं। सुरक्षा नियमों के प्रति स्वयं को जागरूक करना होगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर बिहार सड़क सुरक्षा परिषद का लोगो लांच किया गया। इसकी लांचिंग परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी, सदस्य डॉ. यूके मिश्रा, सदस्य पीएन राय, एडीजी सीआईडी विनय कुमार, डीडीजी एनसीसी तुषार मिश्रा, होमगार्ड डीजी प्रवीण कुमार, निदेशक एम्स डॉ. प्रभात कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने किया। राज्य स्तर पर गुड सेमेरिटन निवास यादव और फैयाज हुसैन खां को परिवहन मंत्री ने सम्मानित किया। रक्तदान के लिए मुकेश हिसारिया और मुकेश पंजियार को सम्मानित किया गया। साथ ही राघवेंद्र कुमार सिंह, एम्स डॉक्टर वीणा सिंह, ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी और एनसीसी कैडेट्स संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
बिहार में दिसंबर तक पूरी हो जायेगी सहायक प्राध्यापक के पदों पर बहाली
पटना में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर...