शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई के कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने की कोशिश को लेकर उपजा विवाद सोमवार को संसद में भी गूंजा. इस पर हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. लोकसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. शून्यकाल में टीएमसी ने सदन में यह मुद्दा उठाया. लोकसभा भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का संविधान बचाओ धरना रविवार रात 9 बजे से कोलकाता में जारी है. उन्हें अन्य विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिल रहा है.
लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले ऐसी घटना कभी नहीं हुई. सीबीआई अधिकारियों को रोका गया. जनता की कमाई को सारदा समूह ने हड़प लिया. सीबीआई अफसरों को बलपूर्वक थाने ले जाया गया. उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है. पश्चिम बंगाल सरकार जांच में मदद करे.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने ने प्रमुख सचिव और डीजीपी को समन जारी किया है. राज्यपाल ने उनसे बिगड़े हालात को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से सारदा चिटफंड घोटाले में दिए गए जांच के आदेश के बाद कार्रवाई का कदम उठाया गया. पुलिस कमिश्नर को कई बार समन भेजा गया. लेकिन वह पेश नहीं हुए.
यह ममता जी की इमरजेंसी है बंगाल में हमारी नहीं- जावड़ेकर
बीजेपी ने ममता बनर्जी के धरने पर सवाल उठाते हुए उनपर निशाना साधा है. बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि एक अफसर के लिए ममता आखिर धरने पर क्यों बैठी हैं? राजीव कुमार के पास लाल डायरी का सच क्या है? उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर के पास ऐसा क्या है जो ममता बनर्जी अपने राजदार को बचा रही है. जावड़ेकर ने कहा कि यह ममता जी की इमरजेंसी है बंगाल में हमारी नहीं. ममता जी की है.
सत्याग्रह जारी रखेंगी ममता
शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई के कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह देश और संविधान बचाने के लिए ‘‘सत्याग्रह’’ जारी रखेंगी. ममता बनर्जी ने रविवार को कहा था, ‘मैं यकीन दिला सकती हूं…मैं मरने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं मोदी सरकार के आगे झुकने के लिए तैयार नहीं हूं. हम आपातकाल लागू नहीं करने देंगे. कृपया भारत को बचाएं, लोकतंत्र बचाएं, संविधान बचाएं.’ ममता बनर्जी को विपक्षी दलों का समर्थन भी मिल रहा है.
बीजेपी ने किया पलटवार
दूसरी ओर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि ममता ने सीबीआई को सुबूत क्यों नहीं दिए. उन्होंने सीबीआई को जांच से क्यों रोका. बीजेपी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ममता बनर्जी के धरने के खिलाफ आज चुनाव आयोग से मिलेगा. वहीं कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी सोमवार सुबह धरनास्थल पर ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद वहां से चले गए.
CBI की दबिश के बाद उपजा विवाद
बता दें कि चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई के कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ करने के प्रयास के खिलाफ ममता बनर्जी रविवार शाम को धरने पर बैठीं थीं. सीबीआई की एक टीम रविवार को मध्य कोलकाता में कुमार के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पहुंची थी लेकिन वहां तैनात संतरियों एवं कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और उन्हें जीप में भर के पुलिस थाने ले गए.