शिक्षक-शोधार्थी छात्र संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ एवं 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के लिए अविलंब अध्यादेश लाने की मांग को लेकर गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला गया। यह आक्रोश मार्च पटना विविद्यालय से निकला और पटना कॉलेज, दरभंगा हाउस, अशोक राजपथ, फ्रेजर रोड होते डाकबंगला चौराहा पहुंचा। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों और छात्रों में तीखी झड़प हुई। छात्र पुलिस बैरिकेड तोड़ते हुए कोतवाली पहुंच गये। वरीय पदाधिकारियों के काफी समझाने और प्रतिनिधिमंडल को राजभवन भेजने पर छात्रों ने कोतवाली थाने के पास रुक कर सभा आयोजित की। इस दौरान डीएसपी, विधि व्यवस्था राकेश कुमार, टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद, कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन, गांधी मैदान थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सदल- बल मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों का 06 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला नियंतण्रकक्ष के दण्डाधिकारी एमएस खान एवं राकेश कुमार के साथ राजभवन में पहुंचा। राज्यपाल के अवर सचिव प्रिय रंजन से मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने 13 प्वाइंट रोस्टर को असंवैधानिक एवं संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ करने वाला बताते हुए पूर्व की तरह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी जारी रखा है। एससी, एसटी, ओबीसी एवं दिव्यांग छात्रों के प्रतिनिधित्व और आरक्षण एवं सामाजिक न्याय के ऊपर बड़ा हमला है। नई व्यवस्था से होने वाली बहालियों में यूनिवर्सिटी की बजाय विभाग को इकाई माना गया है। अगर इस व्यवस्था से किसी विभाग में अगर तीन बहाली होगी तो वह अनारक्षित वर्ग को मिल जाएगी। चार बहाली में एक ओबीसी, 7 में एक एससी, 14 में एक एसटी को मिलेगा। इसके बाद राजस्थान विविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विविद्यालय, तमिलनाडु यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी ट्राइबल यूनिवर्सिटी में हुई बहाली में आरक्षित वगरे को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है या नगण्य प्रतिनिधित्व मिला है। अवर सचिव ने इस मसले पर विस्तृत रिपोर्ट राजभवन को उपलब्ध कराने एवं राज्यपाल से अवगत कराने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद, छात्र राजद के विविद्यालय प्रभारी राहुल यादव, मुकेश कुमार एवं मीतू कुमारी शामिल थे। प्रदर्शन में अमर आजाद, विश्वजीत कुमार, रंजीत पंडित, आरजू, जन्मेजय, सुशील उमाराज, विकास, मनीष, सुभाष पासवान, गौतम, अंबुज पटेल, अक्षय, भाग्य भारती, प्रियंका, तौसिक आलम, रामजी यादव,पंकज, विक्रांत, शौकत अली, राजा, मृणाल, प्राची, चंदन, राकेश, पप्पू, पूनम, मीनू, संजीव सहित सैकड़ों छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
जाति जनगणना पर शीघ्र शुरू होगा कामः नीतीश
राज्य में जाति आधारित जनगणना पर काम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने...