राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा है कि अगर राहुल गांधी उन्हें कांग्रेस की रैली में बुलाएंगे तो जरूर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम दोनों युवा हैं और अगर मुझे निमंत्रण मिला तो मैं जरूर जाउंगा. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि अभी तक उन्हें रैली में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है. आपको बता दें कि इस रैली में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव को निमंत्रण मिला है और वे इसमें शामिल होंगे.
गौरतलब है कि हाल में ही राहुल गांधी की अगुवाई में तीन राज्यों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन पर भी तेजप्रताप यादव ने राहुल गांधी की तारीफ की थी. उन्होंने तब कहा था कि महागठबंधन से अगर राहुल गांधी पीएम के उम्मीदवार होंगे तो हमारा समर्थन रहेगा.
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज से बदलाव यात्रा पर निकलने वाले हैं. ये यात्रा शिवहर से शुरू होगी और बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में जाएगी. माना जा रहा है कि तेजप्रताप अपनी इस यात्रा को लेकर खासे उत्साहित हैं. हालांकि उनकी इस यात्रा को पार्टी का कितना समर्थन मिलेगा इसको लेकर अभी भी सवाल हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप ने दावा किया था कि उनकी इस यात्रा में तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे, लेकिन ऐसा लगता नहीं है. आरजेडी के बड़े नेता भी इस बदलाव यात्रा से दूरी बनाए हुए हैं.
जाहिर है तेजप्रताप अपने वजूद को बचाने के लिए पार्टी में जोर लगा रहे हैं. ऐसे में शिवहर से शुरू होने वाली उनकी ये यात्रा उनका कितना असर बढ़ाएगी ये देखने वाली बात होगी.
माना जा रहा है कि तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को इस यात्रा के जरिये जवाब देने की कोशिश करेंगे. दअसल तेजस्वी यादव इससे पहले साइकिल यात्रा और संविधान बचाओ यात्रा निकाल चुके हैं.
इस यात्रा के जरिये तेजस्वी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा था और बिहार समेत केंद्र सरकार की नाकामियों को बताया था.