युवा राजद के कार्यकताओं पर कल रविवार को राजभवन मार्च के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक्शन में हैं। अपने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर तेजस्वी थोड़ा भी कंप्रोमाइज की स्थिति में नहीं हैं। तेजस्वी लगातार अपने ट्विटर के जरिये सरकार से मांफी मांगने और दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। कल इस लाठीचार्ज के बाद भी तेजस्वी बीच सड़क पर ही अपने कार्यकर्ताओ के संग धरने पर बैठ गए थे। तेजस्वी ने आज सुबह ही इसी मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए एक कविता पोस्ट की थी। वहीं एक बार फिर तेजस्वी ने अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है ओर माफी मांगने को कहा है। तेजस्वी ने एक के बाद एक दो पोस्ट किए हैं।तेजस्वी यादव ने अपने पहले ट्विटर पोस्ट में कल के लाठीचार्ज को लेकर कुछ पेपर्स की कटिंग पोस्ट करते हुए लिखा ‘‘जनमत की डकैती कर बनी चोर सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे युवाओं पर अन्यायी, अत्याचारी और हत्यारी नीतीश कुमार की सरकार ने लाठीचार्ज कर लोकतंत्र को शर्मसार किया है। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो।