
पटना। सर्वण सेना के तत्वावधान में शुक्रवार को किसान नेता ब्रह्मेश्वर मुखिया का शहादत दिवस मनाया गया। आईएमए हॉल में अयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सवर्ण सेना के राष्ट्रीय संयोजक भागवत शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि ब्रह्मेश्वर मुखिया के हत्यारों की रिगफ्तारी 6 साल के बाद भी नही हुई है। सीबीआई सरकार के दवाव में हाथ पर हाथ धरे बैठी है। सवर्ण समाज के युवाओं का केंद्र और राज्य सरकार शोषण कर रही है। सवर्ण आयोग भी सिर्फ नाम का है। सरकार नए सिरे से सवर्ण आयोग का गठन करे। सरकार की दोरंगी नीति के कारण किसान आत्म हत्या कर रहे हैं। सेना के प्रधान महासचिव सुमित सरकार ने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार शीघ्र दलहन किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के साथ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तहत क्रय केंद्र खोले। कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता शिवम कुमार ने किया। कार्यक्रम में मनीष सिंह, सरोज कुमार, पीयूष रंजन, विट्टू सिंह, आशीष रंजन, अमित शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।