बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची-2025 के तहत गुरुवार को सीईओ, आयुक्त एवं डीएम की आयोजित बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने बताया कि इसीआइनेट नाम का एक नया मोबाइल एप लांच किया गया है।
यह एप मतदाताओं के लिए कई तरह की सुविधाएं लेकर आया है। एप की खास बात यह है कि इसमें बुक ए कॉल विद बीएलओ (अपने बूथ स्तर अधिकारी से काल बुक करें) नाम का फीचर जोड़ा गया है। इसके जरिए कोई भी मतदाता अपने बीएलओ से सीधे संपर्क कर सकता है।
वह अपना नाम जोड़ने, सुधार करने या किसी भी शिकायत को लेकर बातचीत कर सकता है। आयोग ने सभी अधिकारियों को इस एप को प्रचारित करने एवं लोगों को डाउनलोड कराने का निर्देश दिया।
स्वयंसेवकों की मदद लेंगे बीएलओ
पुनरीक्षण कार्य को समय पर और सही तरीके से पूरा करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयंसेवकों की मदद ले सकते हैं। ये स्वयंसेवक घर-घर जाकर गणना फार्म को वितरित करने और वापस लेने के काम में बीएलओ की मदद करेंगे।
इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया कि मतदाता फार्म के साथ जो दस्तावेज देने होते हैं, उनकी सूची के अलावा यदि मतदाता कोई अन्य वैध पहचान पत्र देता है तो उसे भी स्वीकार किया जा सकता है। इस बारे में अंतिम फैसला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) द्वारा लिया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए। पुनरीक्षण प्रक्रिया सहज, पारदर्शी एवं सुविधाजनक तरीके से पूरी हो।
बैठक के दौरान उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी अधिकारियों को इस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार वह पहला राज्य है, जहां विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की शुरुआत की गई है। पिछला ऐसा गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था।
ऑनलाइन और ऑफलाइन फार्म भरने की छूट
गहन पुनरीक्षण के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले भारतीय नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर फार्म वितरित करेंगे तथा उसकी पावती भी देंगे।
यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदाताओं को मतदान के लिए दो किलोमीटर से अधिक की दूरी तय न करनी पड़े।
बैठक में आयोग की ओर से उप निर्वाचन आयुक्त भानु प्रकाश येतुरू, संजय कुमार, सलाहकार एनएन बुटोलिया, सचिव पवन दिवान, निदेशक विद्यारानी कोंथोउजम, मनोज सी. समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।