पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया था, ऑपरेशन सिंदूर को समझाने के लिए दुनिया भर में भेजे गए सांसदों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल स्वदेश लौट चुका है. भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर दुनिया भर में सात प्रतिनिधिमंडल भेजे गए थे.
डेलीगेशन को लीड कर रहे थे रविशंकर प्रसाद
प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद, जेडीयू और शिवसेना के सहयोगी दल, साथ ही कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी, सपा और एआईएमआईएम के विपक्षी नेता शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल थे जो एक डेलीगेशन को लीड कर रहे थे.
रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल फ्रांस, इटली, डेनमार्क (कोपेनहेगन), इंग्लैंड, ब्रुसेल्स और जर्मनी गया था. दौरे को लेकर रविशंकर प्रसाद ने पटना में बीजेपी दफ्तर में प्रेस वार्ता की. रविशंकर ने कहा कि कुल सात प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर गया था. इनमें सत्तापक्ष व विपक्षी नेता भी थे. हम सब का स्वर एक था. मैं फ्रांस, इटली, डेनमार्क (कोपेनहेगन), इंग्लैंड, ब्रुसेल्स और जर्मनी गया था. हमने, हमारे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने वहां के सांसदों, मंत्रियों, थिंक टैंक, मीडिया और भारतीय समुदायों के साथ चर्चा की.
इन देशों ने कहा कि आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सारे देश आतंकवाद के खिलाफ हैं. हम लोगों ने कहा कि आतंकवाद एक कैंसर की तरह दुनिया को तबाह करने में लगा है. दुनिया में आतंकी हमला कहीं भी हो. पाकिस्तान कनेक्शन सामने आता है. हमसे पूछा गया कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए आप लोग पाकिस्तान के अंदर क्यों घुसे?
हमने जवाब दिया कि ओसामा बिल लादेन को मारने के लिए भी तो अमेरिकी सेना अंदर घुसी थी. 12000 किलोमीटर की दूरी तय कर पाकिस्तान के अंदर गई थी. यह मोदी सरकार है. क्या 400 किलोमीटर अंदर तक हम लोग नहीं जा सकते? भारतीय सेना बिल्कुल जा सकती है. रविशंकर प्रसाद ने विदेश में कहा कि भारत में आतंकी हमला करने वालों को घर में घुसकर मारा. पाकिस्तान की जनता से हमारा कोई लेना देना नहीं है. वहां के जनरल सरकार चलाते हैं व आतंक पैदा करते हैं.
राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार
जब रविशंकर से पूछा गया कि राहुल गांधी ने कहा है कि ट्रंप ने फोन किया व नरेंद्र सरेंडर कर गए. इस पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को विदेश नीति की समझ नहीं. उनके बयान को पाकिस्तान में लोग देखते हैं व हंसते हैं.