बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार यानी आज पटना में महागठबंधन की बैठक होगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर यह बैठक बुलाई गई है। चुनाव को लेकर महागठबंधन की यह चौथी बैठक है।
इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इसमें सबसे अहम है- महागठबंधन का सीएम फेस, जिसपर आज तस्वीर साफ हो सकती है। साथ ही बैठक में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय किए जाने की भी संभावना है।
आज की बैठक में साझा चुनाव प्रचार अभियान, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की रूपरेखा और चुनावी रणनीति, चुनावी मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में बूथ स्तर तक सहयोगी दलों में समन्वय को लेकर भी मंथन किया जाएगा।
इसके अलावा NDA सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है, इस पर विस्तार से चर्चा होगी।

को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्य रहेंगे मौजूद
बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दल राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, CPI, CPM और VIP के शीर्ष नेता शामिल होंगे। राजद से तेजस्वी यादव के साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस की ओर से पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और वरिष्ठ नेता डॉ. मदन मोहन झा बैठक में शामिल होंगे।
भाकपा माले से कुणाल, धीरेंद्र झा और राजाराम सिंह, CPM से ललन चौधरी, अजय कुमार और अवधेश कुमार, जबकि CPI से रामनरेश पांडेय, रामबाबू कुमार और अजय कुमार सिंह बैठक में हिस्सा लेंगे। VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
क्या तेजस्वी होंगे सीएम चेहरा?
इस बैठक की सबसे बड़ी उत्सुकता महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर है। आरजेडी पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा मान चुकी है, लेकिन कांग्रेस ने अब तक औपचारिक सहमति नहीं दी है।
ऐसे में क्या 12 जून को महागठबंधन तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट घोषित करेगा? अगर ऐसा होता है, तो यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि 2025 की सियासी लड़ाई का सीधा ऐलान होगा।
इससे पहले कब-कब हुई महागठबंधन की बैठक
- 17 अप्रैल 2025: महागठबंधन की पहली बैठक 17 अप्रैल को पटना स्थित राजद कार्यालय में 3 घंटे तक चली थी। इस बैठक के दौरान तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था।
- 24 अप्रैल 2025: महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में हुई थी, जो करीब 1 घंटे 15 मिनट तक चली। इस बैठक में भी तेजस्वी यादव ने स्पष्ट संकेत दिए कि चुनाव के बाद महागठबंधन की ओर से वही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।
- 3 मई 2025: पटना के दीघा-आशियाना रोड स्थित दीघा रिसॉर्ट में महागठबंधन की तीसरी बैठक हुई। बैठक का नाम इंडिया गठबंधन संवाद कार्यक्रम नाम दिया गया। 3 घंटे तक चली बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के नेताओं से अपनी उपलब्धता गिनाने को कहा।

को-ऑर्डिनेशन कमेटी में 21 सदस्य
महागठबंधन की पिछली बैठकों में 21 सदस्यों की एक समन्वय समिति भी गठित की गई थी, जिसमें सभी दलों और सामाजिक समूहों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। यह समिति चुनावी रणनीति, गठबंधन के भीतर समन्वय और संगठनात्मक निर्णयों को अंतिम रूप देने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
- आरजेडी: तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता, रणविजय साहू
- कांग्रेस: राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा
- भाकपा माले: कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह
- सीपीएम: ललन चौधरी, अजय कुमार, अवधेश कुमार
- सीपीआई: रामनरेश पांडेय, रामबाबू कुमार, अजय कुमार सिंह
- वीआईपी: मुकेश सहनी, बालगोविंद बिंद, पप्पू चौहान