यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर बड़ा एक्शन हुआ है. जिसके सहारे ज्योति मल्होत्रा उड़ती थी, अब उसी पंख को काट दिया गया है. जी हां, मेटा ने ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra Instagram) के इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है. ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. 17 मई को उसे गिरफ्तार किया गया था. अभी वह पुलिस की रिमांड में है.
फेसबुक-इंस्टा की मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को आज यानी सोमवार को सस्पेंड किया है. आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा इंस्टा, फेसबुक और व्हाट्सऐप के माध्यम से पाकिस्तानी एजेंटों के साथ जुड़ी थी. इंस्टाग्राम पर ज्योति अपना ग्लैमर दिखाती थी और खूब रील्स बनाती थी.
इंस्टा पर कितने फॉलोअर्स
ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर थी. ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ लोकप्रिय . साथ ही इंस्टाग्राम पर उसके 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं. पुलिस की जांच में पता चला कि उसने 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी. वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया है.
17 मई को हुई थी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हिसार पुलिस ने 17 मई को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. ज्योति मल्होत्रा की उम्र 33 साल है.
कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा पुलिस की ओर से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की जांच की आंच अब ओडिशा तक पहुंच गई है। मामले में एक और नाम सामने आ रहा है यूट्यूबर प्रियंका सेनापति का। क्या प्रियंका का लिंक ज्योति से हो सकता है? इस बात की जांच की जा रही है।
हरियाणा की फेमस यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber & Travel Vlogger Jyoti Malhotra) को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर ‘ट्रैवल विद जो’ (Travel with Jo) नाम से मशहूर, ज्योति के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने भारत की संवेदनशील जानकारी डिजिटल माध्यमों से पाकिस्तान भेजी.
33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra Age) लाखों सब्सक्राइबर वाली यूट्यूबर हैं. वे खुद को ‘हरियाणवी + पंजाबी’ और ‘पुराने ख्यालों की मॉडर्न लड़की’ बताती थीं. लेकिन पुलिस के अनुसार, उनके ट्रैवल ब्लॉग और डिजिटल एक्टिविटी की आड़ में वह भारत की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां पाकिस्तान भेजती रहीं.
पुलिस ने उन्हें तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वे व्हाट्सऐप (WhatsApp), टेलीग्राम (Telegram) और स्नैपचैट (SnapChat) जैसे एन्क्रिप्टेड प्लैटफॉर्म्स (Encrypted Platforms) पर पाक एजेंट्स से संपर्क में थीं.
हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी, घोड़ा फार्म रोड निवासी और यूट्यूब व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार दोपहर उन्हें सीजेएम सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की गई.
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति वर्ष 2023 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थीं. आरोप है कि उन्होंने भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां गुप्त रूप से पाकिस्तान को पहुंचाईं.
इसके अलावा उनका संबंध दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी था, जिन्हें हाल ही में भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया था. बताया जा रहा है कि ज्योति ने मई की शुरुआत में दिल्ली में दानिश से मुलाकात भी की थी.
पुलिस ने ज्योति के मोबाइल डिवाइस, लैपटॉप, क्लाउड डेटा, सोशल मीडिया चैट्स और ईमेल गतिविधियों की गहन फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है. जांच एजेंसियों का मानना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम भी जल्द सामने आ सकते हैं.
सोशल मीडिया के नाम पर नेटवर्किंग?
पुलिस का कहना है कि ज्योति को एक फेक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये संपर्क किया गया था. वह धीरे-धीरे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के जाल में फंस गईं. बदले में उन्हें महंगे गिफ्ट्स, डिजिटल भुगतान और पेड ट्रैवल्स ऑफर किये गए.
ज्योति मल्होत्रा ने कथित तौर पर 2023 में दो बार पाकिस्तान का दौरा किया, जहां उनकी मुलाकात नामी पाकिस्तानी गुर्गों से हुई. उन्होंने संदेह से बचने के लिए ‘जट्ट रंधावा’ जैसे अलग नामों से उनके नंबरों को सेव किया. इसके बाद वह एक खुफिया एजेंट के साथ इंडोनेशिया के बाली शहर की यात्रा पर भी करने गईं, जिससे पता चलता है कि वह उनका महज संपर्क ही नहीं, बल्कि इसमें गहरी संलिप्तता थी.
सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने खुलासा किया कि मल्होत्रा हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं. जासूसी, संवेदनशील जानकारी प्रसारित करने और पाकिस्तानी संचालकों को रसद और वित्तीय सहायता पहुंचाने में उनकी कथित भूमिका के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के तहत खुद को एक ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में पेश करते हुए, ज्योति पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का भी आरोप लगा है.
सोशल मीडिया में कुल आठ लाख से अधिक फॉलोअर्स
ज्योति मल्होत्रा विश्व के कई देशों में ट्रैवल कर चुकी थी. बताया जाता है कि वह अपने घर कम बाहर ज्यादा रहती थी. उनके इंस्टग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसमें यू-ट्यूब पर 3.77 लाख, इंस्टग्राम पर 1.33 लाख, फेसबुक पर 3.21 लाख फालोअर्स हैं.
ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील भारतीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया था. उनके कबूलनामे और गिरफ्तारी के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया और अब उनका मामला आगे की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा के पास है.
दानिश ने उठाया था ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान यात्रा का सारा खर्चा
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के बारे में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जांच एजेंसियों ने पाया है कि दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात दानिश नाम का एक व्यक्ति भारत के कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ संपर्क में था. इनमें से एक प्रमुख नाम ज्योति मल्होत्रा का भी है जिसे दानिश ने अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए एक एसेट की तरह इस्तेमाल किया.
जांच एजेंसियों के मुताबिक पहलगाम हमले के दौरान और भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के समय ज्योति दानिश के लगातार संपर्क में थी. दानिश ने ज्योति के जरिए सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की छवि को बेहतर दिखाने की कोशिश की. पहलगाम हमले के बाद जब पूरी दुनिया में पाकिस्तान की आलोचना हो रही थी दानिश ने भारत के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों के जरिए पाकिस्तान को निर्दोष और पीड़ित दिखाने का प्रयास किया.
ज्योति की गतिविधियों पर अब जांच एजेंसियों की कड़ी नजर थी. यह पता लगाया जा रहा है कि कश्मीर में ज्योति किन-किन लोगों से मिली और उसने किन गतिविधियों में हिस्सा लिया. सूत्रों के मुताबिक ज्योति ने कश्मीर में कुछ संदिग्ध लोगों से मुलाकात की थी जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जांच में यह भी सामने आया कि ज्योति की पाकिस्तान यात्रा का सारा खर्च दानिश ने उठाया था. ज्योति के पाकिस्तान में किए गए सभी टूर पाकिस्तान हाई कमीशन द्वारा स्पॉन्सर्ड थे.
पाकिस्तान के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश
जांच एजेंसियों का मानना है कि दानिश ने ज्योति को सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के पक्ष में माहौल बनाने के लिए इस्तेमाल किया. ज्योति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी सामग्री पोस्ट की जिससे पाकिस्तान की छवि को बेहतर दिखाने की कोशिश की गई. यह भी पता चला है कि दानिश न केवल ज्योति बल्कि भारत के कई अन्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों के साथ भी संपर्क में था. इन इनफ्लुएंसरों को लुभाने के लिए दानिश ने आर्थिक मदद और अन्य सुविधाएं मुहैया कराईं.
पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा चरम पर था. ऐसे में दानिश की यह रणनीति थी कि सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को एक शांतिप्रिय देश के रूप में पेश किया जाए. ज्योति ने इस साजिश में अहम भूमिका निभाई और अपने फॉलोअर्स के बीच ऐसी सामग्री साझा की, जो पाकिस्तान के पक्ष में थी. जांच एजेंसियां अब ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स और उसकी पोस्ट्स की गहन जांच कर रही हैं.
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. दानिश और ज्योति के बीच हुई बातचीत, उनके ईमेल, और अन्य संचार माध्यमों की जांच की जा रही है. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि दानिश ने और किन भारतीय इनफ्लुएंसरों को अपने जाल में फंसाया.
इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा हुआ है. लोग ज्योति और अन्य इनफ्लुएंसरों की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं. जांच एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि देश की सुरक्षा के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह मामला भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है.