कांग्रेस पार्टी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर अक्सर ही बंटी हुई नजर आती है. एक बार फिर से कुछ वैसा ही देखने को मिल रहा है. पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इसके तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के कैंप को तबाह कर दिया गया. इसके अलावा दुश्मन देश के एयरबेस को भी व्यापक नुकसान पहुंचाया गया. पाकिस्तान इसके बाद घुटनों पर आ गया और सीजफायर की गुहार लगाने लगा. भारत ने अपनी शर्तों के साथ युद्धविराम पर सहमत हो गया. इसपर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए गए, जबकि पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की. अब एक और सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने सीजफायर पर सरकार बचाव किया है. साथ ही इंडिया गठबंधन की एकता पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. इससे सियासी पारा अब हाई हो गया है.
बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार की तारीफ कर चुके हैं. अब पी. चिदंबरम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है. चिदंबरम ने ऑपरेश सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर केंद्र सरकार के फैसलों की सराहना की है. उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखकर इस मसले पर अपने विचार रखे हैं. बता दें कि पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत की ओर से आतंकवादियों और उनके आकाओं को जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इसके तहत आतंकवादियों के अड्डों को तबाह करने के साथ ही पाकिस्तानी सेना के एयरबेस को भी निशाना बनाया गया था. इसके बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और सीजफायर की गुहार लगाने लगा. भारत शर्तों के साथ इसपर सहमत हो गया. विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया और सवाल पूछे, पर अब शशि थरूर के बाद पी. चिदंबरम ने सीजफायर पर सरकार की सराहना कर कांग्रेस को दोराहे पर खड़ा कर दिया.
इंडिया गठबंधन की एकता पर सवाल
चिदंबरम सिर्फ सीजफायर की सराहना तक ही सीमित नहीं रहे. वे इससे आगे जाते हुए इंडिया गठबंधन की एकता पर सवाल उठा दिया. लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कई विपक्षी दलों ने एकजुट होकर इंडिया गठबंधन को अस्तित्व में लाया था. अब चिदंबरम ने उसपर ही गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि यह गठबंधन अभी भी बरकरार है. चिदंबरम ने एक किताब के विमोचन के मौके पर यह बात कही. चिदंबरम के बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. चिदंबरम ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन अभी भी बरकरार है, इस बात पर मुझे यकीन नहीं है. यदि गठबंधन कायम है तो मुझे बहुत खुशी है, लेकिन यह मजबूत नहीं लगता है. हालांकि, इसे (इंडिया गठबंधन) अभी भी जोड़ा जा सकता है, समय है. घटनाएं अभी और घटेंगी.’
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार की लगातार तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने उनकी टिप्पणियों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह पार्टी का स्टैंड नहीं है. पार्टी की सीनियर लीडरशिप का मानना है कि उन्होंने लक्ष्मण रेखा पार कर ली है. इसको लेकर शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक भारतीय होने के नाते ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का समर्थन किया. थरूर ने कहा, ‘संघर्ष के समय में मैंने एक भारतीय के रूप में बात की. मैंने कभी किसी और के लिए बोलने का दिखावा नहीं किया. मैं पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं. मैं सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं. मैंने जो कुछ भी कहा है, आप उससे सहमत या असहमत हो सकते हैं, इसके लिए व्यक्तिगत रूप से मुझ पर दोष लगा सकते हैं और यह ठीक है.’ कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब इंटरनेशनल लेवल पर सभी भारतीयों का एकजुट होना जरूरी है तो ऐसे समय में एक भारतीय होने के नाते वो सिर्फ अपने विचार रख रहे हैं.