भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम को लेकर विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की और कई सवालों का सिलसिलेवार जवाब दिया। इस प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर भारत की नीति भी सामने आई। भारत ने साफतौर पर कह दिया है कि पाकिस्तान को हर हालत में POK खाली करना होगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सख्त लहजों में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पाकिस्तान को पीओके खाली करना ही होगा, क्योंकि वहां पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है। भारत की यह नीति हमेशा से रही है और इसमें अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है।
रद्द रहेगी भारत-PAK के बीच सिंधु जल संधि
सिंधु जल संधि पर बात करते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा कि CCS (सुरक्षा पर कैबिनेट समिति) के फैसले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है। सिंधु जल संधि सद्भावना और मित्रता की भावना से संपन्न हुई थी, जैसा कि संधि की प्रस्तावना में निर्दिष्ट है।
पाकिस्तान को छोड़ना होगा आतंकवाद
रणधीर जायसवाल ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने कई दशकों से सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देकर इन सिद्धांतों को स्थगित रखा है। अब CCS के फैसले के मुताबिक भारत संधि को तब तक स्थगित रखेगा, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता।
खुद को मूर्ख बना रहा है पाकिस्तान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी पक्ष का बयान देखा है, जिस देश ने औद्योगिक स्तर पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, उसका यह सोचना कि वह इसके परिणामों से बच सकता है, खुद को मूर्ख बनाना है। पाकिस्तान जितनी जल्दी इसे समझ लेगा, उतना ही बेहतर होगा।